Bihar News: सोनपुर मेला को लेकर उत्साह, 10 दिसंबर तक शनिवार-रविवार को गंडक पुलों पर यातायात में बड़ा बदलाव
सोनपुर मेला 2025 के दौरान 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर शनिवार और रविवार को सुबह 8 से रात 11 बजे तक नए और पुराने गंडक पुल पर विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विस्तार
ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 को लेकर लोगों में उत्साह है। इसीक्रम में यातायात व्यवस्था संधारण के लिए 22 नवंबर से लेकर आगामी 10 दिसंबर 2025 तक सुबह 08 बजे से रात 11 बजे तक नए एवं पुराने गंडक पुल सहित अन्य स्थलों पर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर बैठक की गई। इस बीच महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसमें यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में हाजीपुर एवं सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी से विचार-विमर्श करने के बाद विगत वर्ष की यातायात व्यवस्था को इस वर्ष भी यथावत रूप से लागू करने को लेकर आपसी सहमति दी गई।
बैठक में आपसी सहमति के आलोक में लिए गए निर्णय के अनुसार सोनपुर मेला-2025 के अवसर पर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को मेला अवधि तक यातायात व्यवस्था संधारण के लिए नया एवं पुराना गंडक पुल पर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था निम्न प्रकार प्रस्तावित किया गया है।
सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था अत्यावश्यक
ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अवधि में 10 दिसंबर तक शनिवार एवं रविवार को सुबह 8 से रात 11 बजे तक यातायात में परिवर्तन किया गया है। हाजीपुर एवं सोनपुर मेला में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था अत्यावश्यक है। हाजीपुर एवं सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यातायात व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।
-
आगामी 10 दिसंबर तक मेला अवधि में प्रत्येक शनिवार मेला की समाप्ति तक 09 बजे पूर्वाह्न से रविवार के 10 बजे अपराह्न तक शहर में वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। केवल सरकारी वाहन तथा रोगी वाहनों को अनुमति रहेगी।
-
छपरा से हाजीपुर आने के लिए शीतलपुर, परसा, मकेर, रेवाघाट, बखरा चौक, वैशाली, लालगंज एवं भगवानपुर थाना होते हुए हाजीपुर आएंगे, लेकिन हाजीपुर शहर में इन वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (सिर्फ बड़े वाहनों के लिए)
-
पटना से महात्मा गांधी सेतु होकर आने वाले बड़े वाहन रामाशीष चौक से भगवानपुर थाना होते हुए लालगंज के लिए मुड़ जाएंगे तथा वैशाली, बखरा चौक, रेवाघाट, परसा, शीतलपुर होकर छपरा जाएंगे। (सिर्फ बड़े वाहनों के लिए)
-
छोटे वाहनों का आवागमन नए गंडक पुल (एनएच-19) पर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रालोमो में सियासी भगदड़, कई पदाधिकारियों का इस्तीफा; इनके व्यवहार की क्यों हो रही निंदा?
पुराना गंडक पुल पर यातायात व्यवस्था
विगत 22 नवंबर से आगामी 10 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः 7 बजे से रात 11 बजे तक (मेला समाप्ति तक) पुराना गंडक पुल पर हाजीपुर से सोनपुर की ओर एवं सोनपुर से हाजीपुर आने वाले पैदल यात्रियों को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।