सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Politics Jansuraj gets big blow in Gopalganj many people including Bhore block president left party

Bihar Politics: गोपालगंज में जनसुराज को झटका, भोरे प्रखंड अध्यक्ष सहित कई लोगों ने पार्टी छोड़ जदयू ज्वाइन की

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 17 Oct 2024 05:48 PM IST
सार

Bihar Politics: बिहार के गोपालगंज जिले में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भोरे प्रखंड अध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी है।

विज्ञापन
Bihar Politics Jansuraj gets big blow in Gopalganj many people including Bhore block president left party
भोरे प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दो अक्तूबर को पार्टी गठन के बाद चुनावी मोड में उतरी जनसुराज को भोरे विधानसभा क्षेत्र (गोपालगंज) में बड़ा झटका लगा है। गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के 24 घंटे के अंदर ही एक बड़ी टूट हुई है। जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित उसके साथ रहे कई लोगों ने इसका दामन छोड़कर सुनील कुमार में अपना आस्था जताते हुए जदयू का दामन थाम लिया है। भोरे विधानसभा में यह एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।

Trending Videos


बता दें कि बुधवार देर शाम भोरे के काली मोड़ पर एक सादे कार्यक्रम में चकरवां खास पंचायत के पूर्व मुखिया और जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, हरदिया के पूर्व मुखिया राज किशोर शुक्ल उर्फ टुनटुन शुक्ल, बगहवा मिश्र के पूर्व सरपंच सह किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ददन तिवारी अपने-अपने समर्थकों के साथ जनसुराज को छोड़कर सुनील कुमार के सामने जदयू का दामन थाम लिया। ये सभी लोग प्रशांत किशोर की पदयात्रा से प्रभावित होकर जनसुराज से जुड़े थे। दो अक्तूबर को पार्टी का गठन होने के बाद भी वे लोग साथ ही थे। लेकिन भोरे विधानसभा में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जब जनसुराज के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व आईएएस विजय कुमार चौबे भोरे पहुंचे और उनके समक्ष द्वारिका मिश्र के साथ 200 समर्थकों के साथ जनसुराज की सदस्यता ली। उसी समय से एक धड़ा नाराज हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसकी जानकारी देते हुए चकरवां खास के पूर्व मुखिया विजय कुमार तिवारी ने बताया कि वे लोग जनसुराज में तब से जुड़े थे। जब से प्रशांत किशोर भोरे में पदयात्रा करने पहुंचे थे। इसके बाद जनसुराज के पार्टी गठन में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। लेकिन नीतीश कुमार की शराबबंदी को प्रशांत किशोर द्वारा झुठलाया जा रहा था। इसके अलावे भोरे विधानसभा क्षेत्र में जब सदस्यता अभियान का कार्यक्रम किया गया, तो जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष को ही दरकिनार कर वैसे लोगों को लाया गया जिनकी छवि काफी खराब रही है।

वहीं, ददन तिवारी ने कहा कि मंत्री सुनील कुमार के साथ उनके संबंध पहले से ही मधुर रहे हैं। मेरी पूरी आस्था इनके साथ है। इनके द्वारा भोरे विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य किए गए हैं। वह अब तक नहीं हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि यह सभी लोग हमारे पुराने साथी रहे हैं। बीच में इधर-उधर चले गए थे। लेकिन एक बार फिर यह हमारे साथ हैं, जो हमें काफी मजबूती प्रदान कर रहा है। सुनील कुमार ने सभी को अंग वस्त्र और माला पहनकर उनका स्वागत किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed