सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Crime in Bihar Two Dalit brothers stabbed in Gopalganj one dead and other referred

Crime in Bihar: दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दूसरे भाई पर भी किया वार, गांव में तनाव का माहौल

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 19 Apr 2025 03:08 PM IST
सार

Dalit Youth Murdered: दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया। इस दौरान एक की मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल भाई हैं।

विज्ञापन
Crime in Bihar Two Dalit brothers stabbed in Gopalganj one dead and other referred
हमले में एक भाई की मौत, दूसरा घायल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज जिले में कटेया थाना क्षेत्र के मुजहा गांव में विशेष समुदाय के युवकों के समूह ने एक दलित युवक की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

Trending Videos


वहीं, चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल मृतक के भाई को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी; आंधी में गिरे पेड़ की चपेट में आकर ससुर की मौत, दामाद की हालत गंभीर

एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि 30-40 लोगों की मौजूदगी में दोनों भाइयों को चाकू मारा गया। साजिश के तहत पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों की चाकू मारकर जख्मी कर दी गयी। एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया गया। घटना कटेया थाना क्षेत्र के मुजहा गांव की है। मृतक युवक का नाम सिकंदर गोंड है।

यह भी पढ़ें: पिता ने मासूम बेटी को कुदाल से काटकर मार डाला, पत्नी पर भी किया हमला; आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है। बताया जाता है कि सिकंदर गोंड और धर्मेंद्र गोंड दोनों भाई बिगू पटेल के घर आई बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों भाइयों को टाइगर अंसारी, शम्भू अंसारी, रफीक अंसारी, शालीमार अंसारी ने घेर लिया और मारपीट करने के बाद चाकू से हमला कर दिया। चाकू मारने के बाद दोनों को मारा समझकर फरार हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गयी, जहां सिकंदर गोंड की मौत हो गयी, जबकि धर्मेंद्र गोंड को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चश्मदीद मृतक के भाई ने कहा कि पूर्व से बात-विवाद को लेकर इन युवकों से झगड़ा चल रहा था। साजिश के तहत रास्ते में घेरकर घटना को अंजाम दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed