{"_id":"6969ed4a68a4789c0f02c028","slug":"in-gopalganj-an-uncontrolled-sand-laden-truck-crushed-two-bike-riders-killing-two-youths-on-the-spot-road-accident-in-today-saran-news-c-1-1-noi1232-3847877-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: गोपालगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार दो युवकों को रौंदा; मौके पर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: गोपालगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार दो युवकों को रौंदा; मौके पर हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के रावतारी पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को शुक्रवार की सुबह कुचल दिया, जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोपालगंज जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का खूनी खेल देखने को मिला है। विजयीपुर थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज पथ पर रउता पुल के पास एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
पढ़ें: नहर किनारे मिला सिर कटा महिला का नरकंकाल, एफएसएल टीम को बुलाया गया; मुंगेर में सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस उनके पास मौजूद सामान और बाइक के नंबर के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है और लोगों ने ओवरलोड बालू ट्रकों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: नहर किनारे मिला सिर कटा महिला का नरकंकाल, एफएसएल टीम को बुलाया गया; मुंगेर में सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस उनके पास मौजूद सामान और बाइक के नंबर के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है और लोगों ने ओवरलोड बालू ट्रकों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।