{"_id":"68c3b5807b66af007f015a4b","slug":"siwan-news-gold-traders-closed-their-shops-in-protest-against-firing-on-jewelers-and-extortion-slips-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीवान में 90 के दशक जैसी रंगदारी की धमकी, दहशत में व्यापारियों ने बंद की दुकानें; कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीवान में 90 के दशक जैसी रंगदारी की धमकी, दहशत में व्यापारियों ने बंद की दुकानें; कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:26 AM IST
सार
सुरक्षा की मांग को लेकर जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी सुबह से अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। स्वर्ण व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता तो बड़े पैमाने पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीवान में सुबह होते ही जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी सड़क पर उतर गए। व्यापारियों अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। दरअसल पूरा मामला बीती रात लूट से जुड़ा है। यहां महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के पुराने बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। बदमाश 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला एक पर्चा फेंककर फरार हो गए। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल है। उसी लेकर आज सुबह से शहर के स्वर्ण व्यवसाइयों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया।
Trending Videos
स्वर्ण व्यवसायी के मेंबर सत्यम सोनी ने कहा कि अपराधियों ने जिस तरह से अलका ज्वेलर्स पर फायरिंग कर 20 लख रुपये की रंगदारी के पर्ची फेंकी है यह 90 के दशक की याद दिलाता है। हम लोग व्यवसाय बंदी करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम लोग जल्द ही बड़े पैमाने पर स्वर्ण वयवसाइयों की एक बैठक करेंगे उसके बाद फैसला लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पत्नी के बाद उसकी बहन, अब बेटी के साथ! साली से रचाई शादी, वह भागी तो बेटी से दुष्कर्म
पुलिस कर रही कार्रवाई
इस पूरे मामले पर महाराजगंज एसडीपीओ अमन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके घटना के समय दुकान पर स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार और उनके भाई मुन्ना कुमार मौजूद थे।