सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   siwan sadar hospital 50 bed critical care block foundation stone laid by health minister mangal pandey

Bihar: सीवान को मिला तोहफा, सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 02:59 PM IST
सार

सीवान में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल परिसर में 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया।

विज्ञापन
siwan sadar hospital 50 bed critical care block foundation stone laid by health minister mangal pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान सदर अस्पताल परिसर में 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) का शिलान्यास किया। यह परियोजना बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा 23 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।
Trending Videos


इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक में डायलिसिस यूनिट, आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज मिल सकेगा। शिलान्यास समारोह में एनडीए के कई विधायक और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 23 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक गंभीर मरीजों को पटना या अन्य बड़े शहरों में रेफर करना पड़ता था, लेकिन इस ब्लॉक के शुरू होने से सीवान में ही गंभीर बीमारियों का उन्नत इलाज संभव हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री ने आगे बताया कि अगले एक महीने में सीवान जिले में 24 नई योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिनकी कुल लागत करीब साढ़े 22 करोड़ रुपये होगी। वहीं, अगले दो महीनों में लगभग 168 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें 200 से अधिक छोटे-बड़े अस्पतालों का निर्माण शामिल है। इन सभी योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मैरवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में यहां ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिससे जिले के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर उपस्थित विधायकों और अधिकारियों ने भी इस पहल की प्रशंसा की और परियोजनाओं के शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई। यह परियोजना सीवान सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दूर शहरों में जाने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed