सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   truck driver satish kumar suspicious death during road construction in chhapra bihar

Bihar News: वजन रसीद भेजने के बाद गायब हुआ चालक, दो घंटे बाद ट्रक पर मिला शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 07:44 AM IST
सार

छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक 31 वर्षीय सतीश कुमार उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले थे।

विज्ञापन
truck driver satish kumar suspicious death during road construction in chhapra bihar
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के छपरा जिले में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक ट्रक चालक की रहस्यमय मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। देर रात हुई इस घटना के बाद निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 31 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है, जो राजेश कुमार के पुत्र थे।
Trending Videos


यह घटना तरैया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव में स्थित सड़क निर्माण प्लांट की बताई जा रही है। वहां सतीश कुमार का शव उनके ट्रक की तेल टंकी पर औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार से जेसीबी मशीन लोड कर छपरा के रजवाड़ा प्लांट पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्लांट पर ट्रक का वजन कराने के बाद उन्हें करीब एक किलोमीटर दूर सारण तटबंध पर सामग्री खाली करने के लिए भेजा गया। सामग्री उतारने के बाद चालक वापस प्लांट लौटा और खाली ट्रक का वजन कराकर उसकी रसीद व्हाट्सएप के जरिए वाहन मालिक को भेज दी। इसके बाद उसने ट्रक को प्लांट के गेट के पास खड़ा कर दिया।

करीब दो घंटे तक जब चालक कहीं दिखाई नहीं दिया तो प्लांट में काम कर रहे लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उसका शव ट्रक की तेल टंकी पर पड़ा मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तरैया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। सड़क निर्माण का काम श्रीराम इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

घटना की खबर मिलते ही मृतक के पिता एक पड़ोसी के साथ तरैया थाना पहुंचे। बेटे की मौत की सूचना सुनते ही वे फूट-फूट कर रो पड़े। इस हादसे से मृतक की पत्नी संतरा देवी, पुत्री आकृति और छोटे भाई प्रदीप कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल चालक की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। शव की कोहनी पर गहरे जख्म का निशान है और मुंह झुलसा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed