Bihar News: ब्रिज पर अनियंत्रित कार-ऑटो की भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत; कहां फरार हो गया कार चालक?
पटना के दीघा ब्रिज पर कार और ऑटो की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना को सारण जिला सहित उत्तर बिहार से जोड़ने वाली दूसरी लाइफ लाइन माने जाने वाले दीघा ब्रिज पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार और ऑटो की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक वाहन समेत फरार हो गया।
यह हादसा सारण जिले के पहलेजा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश सेतु (दीघा ब्रिज) के पाया संख्या 13 और 14 के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और चालक वाहन में बुरी तरह दब गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पहलेजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के दुधैला भिन्नी टोला निवासी बच्चू राय के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की।
पुलिस का बयान
पहलेजा थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी ने बताया कि ऑटो पटना की ओर जा रहा था, जबकि कार सोनपुर की दिशा से आ रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar: सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?
गांव में पसरा मातम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर और गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अविनाश कुमार एक साधारण परिवार से था और ऑटो चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं।