{"_id":"6969d24f4bea9eda77043bd1","slug":"siwan-shooting-incident-in-basantpur-police-station-area-two-girls-injured-saran-news-c-1-1-noi1246-3847771-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: सीवान में गोलीबारी से सनसनी, बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियां घायल; पैरों में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: सीवान में गोलीबारी से सनसनी, बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियां घायल; पैरों में लगी गोली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: सारण ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र में कोड़ी प्रकार गांव के पास फायरिंग में दो बच्चियां घायल हो गईं। जब्त ट्रक से चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस के दौरान हुई गोलीबारी में दोनों के पैरों में गोली लगी, इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
अस्पताल में मौजूद परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के कोड़ी प्रकार गांव के पास गोली लगने से दो बच्चियां घायल हो गई हैं। घायल बच्चियों की पहचान वकील कोहार की पुत्री नीतू कुमारी और अंजू कुमारी के रूप में की गई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
घटना के संबंध में वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले इसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक ट्रक जब्त किया गया था। आरोप है कि जब्त ट्रक से लगातार कुछ चोरों द्वारा सामान की चोरी की जा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी।
पढे़ं: चंडी फोरलेन पर भीषण हादसा, गंगा स्नान पर जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी; महिला की मौत 20 से अधिक लोग घायल
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चोरों के साथ पुलिस के बीच कथित रूप से गोलीबारी हुई। इसी दौरान गोली लगने से दो युवतियां घायल हो गईं। हालांकि, इस बात को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि गोली पुलिस की ओर से चली या फिर सामान चोरी कर रहे चोरों की ओर से।
घटना की सूचना मिलते ही सिवान के एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। इलाके में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: चंडी फोरलेन पर भीषण हादसा, गंगा स्नान पर जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी; महिला की मौत 20 से अधिक लोग घायल
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चोरों के साथ पुलिस के बीच कथित रूप से गोलीबारी हुई। इसी दौरान गोली लगने से दो युवतियां घायल हो गईं। हालांकि, इस बात को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि गोली पुलिस की ओर से चली या फिर सामान चोरी कर रहे चोरों की ओर से।
घटना की सूचना मिलते ही सिवान के एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। इलाके में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।