{"_id":"5fa5306b8ebc3e9bc567c6ac","slug":"see-all-exit-polls-live-related-to-bihar-assembly-elections-on-amar-ujala-dot-com","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Exit Poll 2020: amarujala.com पर देखें बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election Exit Poll 2020: amarujala.com पर देखें बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sat, 07 Nov 2020 05:25 PM IST
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
Bihar Exit Poll 2020: बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर (शनिवार) को तीसरे चरण का मतदान करीब शाम छह बजे तक समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 10 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। ऐसे में अमर उजाला डॉट कॉम अपने पाठकों को सबसे पहले और एक ही स्थान पर सटीक सूचनाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Trending Videos
ऐसे में चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों और समाचार चैनलों के एग्जिट पोल नतीजे अमर उजाला डिजिटल आपके लिए एक जगह पर लेकर आएगा। एग्जिट पोल के इन आंकड़ों को आप आखिरी चरण के मतदान के तुरंत बाद यानी शाम छह बजे के बाद से अमर उजाला डॉट कॉम पर देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही एग्जिट पोल जारी किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, बिहार चुनाव के लिए होने वाले अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति से पहले एग्जिट पोल का प्रकाशन या प्रसारण नहीं किया जा सकता है।
नियम के मुताबिक, न तो कोई समाचार एजेंसी या अखबार या टीवी चैनल या फिर वेबसाइट, एग्जिट पोल जारी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल के अलावा ओपिनियन पोल के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।इसमें कहा गया है कि टीवी चैनल, अखबार, केबल नेटवर्क, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर भी ऐसे किसी भी तरह के अनुमान आधारित आंकड़ों का प्रकाशन या प्रसारण नहीं किया जा सकता है।