पीएम की मोमबत्ती-दीया जलाने की अपील पर तेज प्रताप बोले- लालटेन भी जला सकते हैं
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आज प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से पांच अप्रैल रविवार की रात को नौ मिनट के लिए मोमबत्ती दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रतिक्रया दी है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि इस दौरान लोग लालटेन भी जला सकते हैं। मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह 'लालटेन' है।
तेजप्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं! इसके साथ उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है- 'नौ बजे नौ मिनट।'
वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!#9baje9minute
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
तेजप्रताव यादव का यह ट्वीट पीएम मोदी के उस अपील के बाद आया। जिसमें पीएम ने वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से कोरोना वायरस के अंधकार को मिटाने के लिए रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर घरों के बाहर दरवाजे या बालकनी में दीया या मोमबत्ती जलाने को कहा।
सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को लांघना नहीं है
प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है, जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, हमारे गरीब भाई-बहन उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना है।
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है।
पीएम मोदी ने एक बार फिर से लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। किसी भी हालत में इसे तोड़ना नहीं है, क्योंकि कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।