सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Union Minister Pashupati Paras protested in Hajipur mobil was thrown at his convoy

बिहार: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का हाजीपुर में विरोध, काफिले पर मोबिल फेंका गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 23 Aug 2021 10:10 PM IST
सार

लोजपा पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है। एक गुट पशुपति पारस के साथ है, जबकि दूसरा गुट चिराग पासवान के साथ। चिराग और पारस दोनों ही लोजपा पर अपना अधिकार जता रहे हैं।

विज्ञापन
Union Minister Pashupati Paras protested in Hajipur mobil was thrown at his convoy
पशुपति पारस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोजपा (पारस गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को बिहार में विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, वे सोमवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहा से काफिला हाजीपुर पहुंचा, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री के काफिले पर मोबिल भी फेंका गया। यह भी बताया जा रहा है कि पारस के बॉडीगार्ड ने एक महिला के साथ बदसलूकी भी की।
Trending Videos


दो धड़ों में बंट चुकी है पार्टी
बता दें कि लोजपा पार्टी दो धड़ों में बंट चुकी है। एक गुट पशुपति पारस के साथ है, जबकि दूसरा गुट चिराग पासवान के साथ। चिराग और पारस दोनों ही लोजपा पर अपना अधिकार जता रहे हैं। पिछले महीने पशुपति पारस ने चिराग को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से चिराग को हटा दिया। इसके बाद चिराग पार्टी पर अपना दावा करते हुए चुनाव आयोग और कोर्ट पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चिराग पर साधा निशाना
इस बीच चिराग को आड़े हाथ लेते हुए पारस ने कहा कि भतीजे ने मुझे छोड़ा है, हमने उन्हें नहीं। एक बार बोलने के दौरान मैंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहा, तो चिराग ने मुझे पटना के कृष्णापुरी आवास पर बुलाकर बोला कि आपने बिहार सीएम के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। मैं आपको लोजपा से निकाल दूंगा।  इस दौरान चिराग की मां समेत काफी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे।

'नीतीश को जेल भेजना चाहते थे चिराग'
उन्होंने बताया, 'चिराग ने मुझसे कहा कि हमें नीतीश कुमार को जेल भेजना है।' मैंने विरोध करते हुए कहा कि तुम्हारे पास क्या है कि तुम उन्हें जेल भेज दोगे। पार्टी के सभी सांसद की राय है कि एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सबको किनारे कर दिया। इसी पर हमलोगों का उससे मतभेद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed