{"_id":"5bd40001bdec22698671f07d","slug":"upendra-kushwaha-says-number-of-seats-has-not-been-decided-yet-for-bihar-loksabha-election-2019","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों की संख्या अभी तय नहीं: उपेंद्र कुशवाहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों की संख्या अभी तय नहीं: उपेंद्र कुशवाहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 27 Oct 2018 11:34 AM IST
विज्ञापन

उपेंद्र कुशवाहा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भाजपा और जदयू के बीच सीटों के बंटवारे पर तो बात बन गई है, लेकिन एनडीए के अन्य घटक दलों को कितनी सीटें मिलेंगी, इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

Trending Videos
इस बीच केंद्रीय मंत्री और एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि सीटों की संख्या अभी तक तय नहीं की गई है। हम बातचीत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मैंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात की है, अभी कुछ भी कह नहीं सकते हैं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी संबंध में शुक्रवार को अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है कि जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अमित शाह ने कहा है कि दो-तीन दिनों में सीटों का एलान कर दिया जाएगा।
हालांकि शुक्रवार को ऐसी खबरें आ रही थीं कि रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को क्रमश: पांच और एक सीट देने पर बात बनी है और सिर्फ एक सीट मिलने से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की है।
उसके बाद ऐसा माना जाने लगा था कि उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन जदयू नेता केसी त्यागी ने अमर उजाला से बातचीत में ये स्पष्ट किया है कि उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी दोनों ही दल एनडीए के साथ अगले चुनाव में भी बने रहेंगे।
Number of seats(for Bihar LS 2019) has not been decided yet, we are discussing, I have talked to Amit Shah Ji, can't say anything else right now: Upendra Kushwaha, Union Minister and RLSP Chief pic.twitter.com/5AEHy1uSkD
— ANI (@ANI) October 27, 2018