सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Violence in patna police line after death of women soilder 92 policemen transferred

महिला सिपाही की मौत के बाद पटना पुलिस लाईन में हिंसा, 92 पुलिसकर्मी स्थानांतरित

भाषा, पटना Updated Tue, 06 Nov 2018 08:55 AM IST
विज्ञापन
Violence in patna police line after death of women soilder 92 policemen transferred
bihar police
विज्ञापन

बिहार सरकार ने पटना में एक प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत के बाद गत शुक्रवार को न्यू पुलिस लाईन में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल रहे आठ सिपाहियों और 167 प्रशिक्षु सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को 92 पुलिसकर्मियों को पटना प्रक्षेत्र से अन्य पुलिस प्रक्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया है।

Trending Videos


अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस के सिंघल ने सोमवार को बताया कि स्थानांतरित किए गए 92 पुलिसकर्मियों में दो अवर निरीक्षक, दो सिविल जमादार, 16 सहायक अवर निरीक्षक, 11 हवलदार और बाकी अन्य सिपाही शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक प्रशिक्षु महिला सिपाही सविता पाठक को बीमारी के बावजूद छुट्टी नहीं मिली और इलाज के दौरान ऐसे में उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित सिपाहियों ने कथित रूप से न्यू पुलिस लाइन में तोड़फोड़ की और एक पुलिस उपाधीक्षक से मारपीट और उनके घर में घुसकर परिवार के साथ अभद्रता की गई।

इस मामले में जांच का जिम्मा पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान को सौंपा गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ पुरुष सिपाहियों के साथ ही 167 प्रशिक्षु सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके अलावा 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। 

खान ने पुलिस लाईन में दस वर्षों से अधिक समय से जमे 92 पुलिसकर्मियों को पटना जोन से बाहर स्थानांतरित करने की सिफारिश पुलिस मुख्यालय भेजी थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा इन 92 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का आदेश जारी करते हुए उन्हें 10 नवंबर तक कार्यमुक्त कर दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed