{"_id":"60adb4518ebc3eb4f7036d25","slug":"women-gangraped-and-hanged-in-a-naked-state-with-electric-poles-in-samastipur-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: दरिंदों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, गैंगरेप कर नग्न अवस्था में महिला को बिजली के खंभे से लटकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    बिहार: दरिंदों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, गैंगरेप कर नग्न अवस्था में महिला को बिजली के खंभे से लटकाया
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर             
                              Published by: प्रियंका तिवारी       
                        
       Updated Wed, 26 May 2021 08:07 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया।इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को बेहोशी की हालत में बिजली के खंभे पर नग्न अवस्था में लटका दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        प्रतीकात्मक तस्वीर
                                    - फोटो : सोशल मीडिया 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली वीभत्स वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल, चकहबीब गांव में मंगलवार (25 मई) तड़के सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ कुछ दरिंदों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घिनौने कृत से भी जब आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बेहोश महिला को नग्न अवस्था में फंदे के सहारे बिजली के खंभे से लटका दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                दरिंदों ने महिला को बिजली के एक खंभे से फंदे के सहारे लटका दिया
पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घर में शादी थी। शादी की अगली सुबह मंगलवार को जब घर की बहू शौच के लिए निकली तो पहले से ही घात लगाए कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया और सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद दरिंदे महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। पीड़िता के विरोध करने पर उन्होंने महिला की पिटाई की और हत्या की धमकी देकर चुप रहने को कहा। इस तरह सभी लोगों ने बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। ऐसे में पीड़िता बेहोश हो गई। आरोपियों को लगा कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद दरिंदों ने महिला को बिजली के एक खंभे से फंदे के सहारे लटका दिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सात लोगों को बनाया बंधक
घटना के कुछ देर के बाद जब गांव के लोगों ने महिला बिजली के खंभे से लटके देखा तो चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने महिला को पोल से खोलकर स्थानीय स्तर पर इलाज कराना शुरू किया। उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, यहां पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। परिवार वाले आशंका जता रहे है कि उनकी बहू के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम शादी में मौजूद टेंट और बाजे वाले मजदूरों ने दिया। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने सात टेंट मजदूरों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने बंधकों को उन्हें सौंप दिया। अब पुलिस पंडाल में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है।
पीड़िता के बयान का इंतजार
इधर, महिला थाने की पुलिस गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती पीड़िता का बयान लेने के लिए पहुंची लेकिन वह कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं थी, जिस कारण अभी तक उसका बयान नहीं लिया जा सका। पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है। पूरा मामला पीड़िता के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है और सातों बंधकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।