सुशील मोदी की याद आएगी, इस सवाल का बस एक शब्द में जवाब दे गए नीतीश
बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ उनकी कैबिनेट के 14 सहयोगियों ने भी शपथ ग्रहण की है। इस दौरान मीडिया के सवालों से घिरे नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की उन्हें याद आएगी? तो इस सवाल का नीतीश ने सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया और आगे बढ़ गए।
#WATCH | "Yes," says Bihar Chief Minister Nitish Kumar on being asked if he will be missing Sushil Modi - BJP leader and former deputy CM of the state during Kumar's previous tenure.
विज्ञापनविज्ञापन
BJP's Tarkishore Prasad and Renu Devi were sworn-in as Deputy CMs today. pic.twitter.com/NSHcJsFcCr — ANI (@ANI) November 16, 2020
नीतीश कुमार ने अपने छोटे से जवाब में सिर्फ हां कहा। बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के अनुसार इस बार नीतीश सरकार के गठन में फेरबदल किए गए हैं। बीते दो दिनों से उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर संशय बना हुआ था।
वहीं खुद सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर कहा था कि उनसे कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता। सुशील मोदी के इस बयान से कई तरह की अटकलें भी लगाई जाने लगी थीं। बहरहाल, अब जब कैबिनेट के सहयोगियों ने शपथ ले ली है तो इन अटकलों पर विराम लग गया है।
सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी
सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री ना बनने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का फैसला है। हमारा गठबंधन है, हम लोग मिलकर काम करते हैं, मिलकर काम करेंगे।