{"_id":"695cbd42195837f2af03da69","slug":"china-viral-news-the-child-stole-food-from-the-neighbor-then-admitted-in-hospital-weird-news-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: बच्चे ने पड़ोसी का चुराया खाना, खाते ही उतर गया चोरी का भूत, अस्पताल जाने पर सामने आया चौंकाने वाला सच","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: बच्चे ने पड़ोसी का चुराया खाना, खाते ही उतर गया चोरी का भूत, अस्पताल जाने पर सामने आया चौंकाने वाला सच
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 06 Jan 2026 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral News: चीन की राजधानी बीजिंग से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बच्चे को पड़ोसी का खाना चुराकर खाना महंगा पड़ गया और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
बच्चे ने पड़ोसी का चुराया खाना, खाते ही उतर गया चोरी का भूत
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Viral News: डिजिटल के जमाने में ज्यादातर लोग खाने से लेकर घर के सामान तक को ऑनलाइन मंगाते हैं। लेकिन जितनी सुविधाएं बढ़ रही हैं, उतनी ही अजीबोगरीब घटनाएं भी सामने आ रही हैं। चीन की राजधानी बीजिंग से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। यह मामला 7 साल के बच्चे से जुड़ा हुआ है और बच्चे को पड़ोसी का खाना चुराना महंगा पड़ गया। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, प्लेट का खाना काफी तीखा, जिससे बच्चे ने बिना पूछे खा लिया।
Trending Videos
चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजिंग में एक परिवार के घर के बाहर रखे फूड डिलीवरी ऑर्डर लंबे समय से चोरी हो रहे थे। कई बार खाना गायब होने के बाद परिवार ने चोर को सबक सिखाने का सोचा। इसके लिए उन्होंने जानबूझकर एक बेहद तीखा और मिर्ची से भरा खाना मंगाया और उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि खाने का चोर कोई पड़ोस में रहने वाला 7 साल का मासूम बच्चा है। बताया गया है कि बच्चे बाहर खेलने के दौरान पड़ोंसियों के खाने को मौका मिलते ही उठा ले जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोर को सबक सिखाने के लिए परिवार ने जानबुझकर तीखा खाना मंगाया। खाना खाने के कुछ समय बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। उसे तेज पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे को एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस हो गया है और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में रखा गया।
Viral News: सांप को खाना खिला रहा था शख्स, तभी कर अचानक कर दिया हमला, फिर जो हुआ जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
माता-पिता का पड़ोसियों पर गंभीर आरोप
बच्चे के माता-पिता को पता चला कि बच्चा पड़ोसी का बेहद तीखा खाना खाया था, तो उन्होंने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बच्चे को नुकसान के लिए जानबुझकर इतना तीखा खाना मंगाया गया था। उन्होंने इलाज में खर्च हुए पैसों की मांग की। पड़ोसियों का कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
Optical Illusion Test: पिकनिक मना रहे लोगों के बीच छिपी है गिलहरी, जीनियस हैं तो 25 सेकेंड में खोजकर दिखाएं
सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर लोग दो गुटों में बट गए हैं। कुछ लोग बच्चे के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि बिना इजाजत किसी का खाना नहीं खाना चाहिए।