Viral Video: वायरल वीडियो देखने के बाद खाना छोड़े देंगे गुड़, जूते पर चिपका था, तो शख्स ने किया कुछ ऐसा
Viral Video: सोशल मीडिया पर गुड़ बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि शख्स बेहद गंदे तरीके से गुड़ बना रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसके जूते में गुड़ लगा होता है, तो उसे निकालकर वो सही गुड़ में मिला देता है।
विस्तार
Viral Video: अगर आपको गुड़ खाना पंसद है, तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद खाने से पहले 10 बार सोंचेगे। सोशल मीडिया पर फूड मेकिंग के प्रोसेस का एक ऐसा सच सामने आया है, जिसने लोगों को सोच में डाल दिया है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक एक शख्स गंदगी से गुड़ बना रहा है, जिसे हर कोई हेल्दी मानकर खाता है। शख्स जूते पहनकर गुड़ बना रहा है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि शख्स गुड़ को जमाने के बाद उसे इकट्ठा कर रहा है। इस दौरान शख्स उस जगह पर खड़ा है, जहां गुड़ को जमाया गया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वो इस काम को जूते पहनकर कर रहा है। वहां ही जूते पहनकर गुड़ को हटा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स ने जूते पर लगा हुआ गुड़ भी हटाकर सही गुड़ में डाल देता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुड़ बनाने के दौरान शख्स के जूतों पर गुड़ चिपक जाता है। इसके बाद वह उस गुड़ को हटाता है और सही गुड़ में मिला देता है। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि अब शुद्ध सामान मिलना बंद हो गए है।
हमारे देश में लाखों मिठाई की दुकानें हैं….!!!
— kapil bishnoi (@Kapil_Jyani_) January 7, 2026
लेकिन एक भी ऐसी दुकान नहीं होगी…
जो स्वच्छता, शुद्धता और मानकों पर 100% खरी उतरती हो…
FSSAI वाले जाते है, गड़बड़ी पकड़ते हैं…
और जेब गर्म करके लौट आते है…
पूरा देश कचरा खा रहा है…!!! pic.twitter.com/sDiTZvjx5i
Zara Hatke: क्या है चीन के शापित गांव का रहस्य? 60 साल से हो रही है चौंकाने वाली घटना, जानकर हिल जाएंगे आप
Snake Facts: आखिर ठंड में कहां गायब जाते हैं सांप? दिन या रात कब सोते हैं, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
Video: MBBS बेटी के लिए दूल्हा खोज रही मां ने 34 साल के लड़कों को बताया अंकल, वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर छिड़ी बहस
एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, हमारे देश में लाखों मिठाई की दुकानें हैं….!!! लेकिन एक भी ऐसी दुकान नहीं होगी, जो स्वच्छता, शुद्धता और मानकों पर 100% खरी उतरती हो। पूरा देश कचरा खा रहा है। हालांकि, स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह कब और कहां का है। इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और चिंता जता रहा है।