सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   What Links Former Venezuelan President Nicolas Maduro and India? Spirituality and Sathya Sai Baba, Apparently

Nicolas Maduro: निकोलस मादुरो बांधते हैं कलावा और पहनते हैं भगवान गणेश वाली घड़ी, क्या है भारत से इनका संबंध

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 07 Jan 2026 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Nicolas Maduro: न्यूयॉर्क के जेल में बंद वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। निकोलस मादुरो की यह तस्वीरें उनकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था को दिखाती हैं। वो हाथ में कलावा बांधते हैं और भगवान गणेश वाली घड़ी पहनते हैं। 

What Links Former Venezuelan President Nicolas Maduro and India? Spirituality and Sathya Sai Baba, Apparently
निकोलस मादुरो बांधते हैं कलावा और पहनते हैं भगवान गणेश वाली घड़ी, क्या है भारत से इनका संबंध - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Nicolas Maduro: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इन दिनों न्यूयॉर्क के जेल में बंद हैं। इस बीच मादुरो को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उनका भारत से आध्यात्मिक जुड़ाव है, जिसने एक नई बहस छेड़ दी है। निकोलस मादुरो हिंदू प्रतीकों से अपने जुड़ाव को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटो वायरल हो रही हैं, जिनसे उनकी हिंदू धर्म में आस्था के बारे में पता चलता है। आइए जानते हैं कि निकोलस मदुरो का हिंदू धर्म से क्या खास संबंध है? 

Trending Videos


वायरल तस्वीर में दिखी भगवान गणेश वाली घड़ी

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वो भगवान गणेश वाली एक लग्जरी घड़ी पहने हुए दिख रहे हैं। सार्वजनिक बातचीत के दौरान दिखी उनकी यह घड़ी, भारतीय आध्यात्मिकता में मादुरो की व्यक्तिगत रुचि की पुष्टि करती है। वह हाथ में कलावा बांधे हुए दिखते हैं। हिंदू धर्म से जुड़ाव का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है। मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स सत्य साईं बाबा के अनुयायी हैं। आपको बता दें कि निकोलस मादुरो कैथोलिक धर्म के हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


फोटो और वीडियो में वो कलावा (पवित्र धागा) पहने देखे जाते हैं। हिंदू धर्म में उनकी आस्था का इससे भी पता चलता है कि वेनेजुएला ने एक बार ओम (ॐ) प्रतीक वाले राष्ट्रीय दिवस के निमंत्रण पत्र जारी किए थे। अब भगवान गणेश वाली घड़ी भी इस सूची में शामिल हो गई है। 
 

Somnath Temple: कब और किसने बनवाया था सोमनाथ मंदिर? जिसे महमूद गजनवी ने एक दो नहीं, बल्कि 17 बार लूटा

कैसे सत्य साईं बाबा से जुड़े?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो का परिचय सत्य साईं बाबा से उनकी पत्नी ने करवाया था, जबकि वे कैथोलिक परिवार में पले-बढ़े थे। 2005 में मादुरो और उनकी पत्नी सत्य साईं बाबा से मिलने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी इलाके में प्रशांति निलयम आश्रम गए थे।

सामने आई एक तस्वीर में मादुरो आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के चरणों में सिर झुकाए हुए दिख रहे हैं। वेनेजुएला के राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस में मादुरो के प्राइवेट ऑफिस के अंदर भी आध्यात्मिक नेता की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी लगी हुई थी। 
 


Nostradamus: युद्ध को लेकर नास्त्रेदमस ने की हैं ये 4 डरावनी भविष्यवाणियां, आखिर 2026 में क्या होने वाला है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सत्य साईं बाबा संगठन ने बताया है कि आध्यात्मिक गुरु की महासमाधि के बाद, वेनेजुएला की असेंबली ने शोक प्रस्ताव पास किया और 24 मई 2011 को राष्ट्रीय शोक दिवस भी घोषित किया। इसकी अगुवाई मादुरो ने की थी, जो उस समय विदेश मंत्री थे। वेनेजुएला की राजधानी काराकास में 1974 में पहला साईं सेंटर खोला गया था। मानवीय मूल्यों पर आधारित पहली वर्कशॉप 1987 में हुई थी।

सत्य साईं बाबा का वेनेजुएला से संबंध 1970 के दशक में शुरू हुआ। वेनेजुएला की दो भक्त, अर्लेट मेयर और एलिजाबेथ पामर, 1972 में गुरु से मिलने आईं, जिनमें से अर्लेट उनकी पक्की भक्त बन गईं। उन्होंने उन पर लिखी एक किताब, जिसका नाम 'मैन ऑफ मिरेकल्स' था, का स्पेनिश में अनुवाद किया और 22 अगस्त 1974 को काराकास में पहला साईं सेंटर खोला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed