{"_id":"694b7462729d0c9afb06f2c9","slug":"diamond-brilliance-overshadows-woman-ring-fetches-shocking-price-after-selling-it-after-6-years-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: हीरे की चमक पड़ी भारी, 6 साल बाद अंगूठी बेचने पर महिला को मिला चौंकाने वाला दाम","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: हीरे की चमक पड़ी भारी, 6 साल बाद अंगूठी बेचने पर महिला को मिला चौंकाने वाला दाम
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:34 AM IST
सार
Viral: महिला ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में 26000 रुपये की हीरे की अंगूठी यह सोचकर खरीदी थी कि जरूरत पड़ने पर इसे अच्छे दाम में बेचा जा सकेगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
चमकता हुआ हीरा हमेशा से खूबसूरती, रुतबे का प्रतीक माना जाता रहा है। बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि हीरा एक सुरक्षित निवेश है, जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती ही जाती है। लेकिन एक आम महिला का अनुभव इस सोच पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की, जो देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
महिला ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने करीब 26,000 रुपये की एक हीरे की अंगूठी खरीदी थी। उस समय उनका भरोसा था कि हीरा ऐसा निवेश है जिसमें पैसा कभी नहीं डूबता। उन्हें लगा कि जरूरत पड़ने पर वह अंगूठी आसानी से अच्छे दाम में बेच सकेंगी। इसी विश्वास के साथ उन्होंने यह खरीदारी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोबारा नहीं बिकी अंगूठी
समय बीतता गया और साल 2025 में उन्होंने उस अंगूठी को बेचने का फैसला किया। उन्हें उम्मीद थी कि छह साल बाद उसकी कीमत काफी बढ़ चुकी होगी। लेकिन जब वह शहर के अलग-अलग जाने-माने ज्वेलर्स के पास गईं तो उन्हें हर जगह लगभग एक जैसा जवाब मिला। सभी दुकानदारों ने साफ कहा कि वे अंगूठी में लगे सोने की ही कीमत दे सकते हैं। हीरे के बदले या तो बहुत मामूली रकम बताई गई या फिर उसकी कोई कीमत मानने से ही इनकार कर दिया गया। कुछ ज्वेलर्स ने तो यहां तक कह दिया कि यह हीरा रीसेल के लायक ही नहीं है।
हीरे की मिल रही थी कम कीमत
यह सुनकर महिला पूरी तरह हैरान रह गईं। उनके मन में यह सवाल उठा कि अगर हीरे की दोबारा बिक्री में इतनी कम कीमत मिलती है तो लोग इसे निवेश समझकर आखिर क्यों खरीदते हैं। कई जगह निराश होने के बाद वह उसी ज्वेलरी शॉप पर वापस पहुंचीं, जहां से उन्होंने यह अंगूठी खरीदी थी। उन्हें उम्मीद थी कि पुराना ग्राहक होने के नाते शायद वहां बेहतर ऑफर मिल जाए।
महिला को हुई काफी निराशा
उस दुकान ने अंगूठी के बदले उन्हें 65000 रुपये देने की बात कही। कागजों में देखा जाए तो उन्हें करीब 39000 रुपये का फायदा हुआ। हालांकि महिला ने खुद माना कि यह फायदा उतना संतोषजनक नहीं था। उनका कहना था कि अगर उन्होंने वही पैसा सोने में लगाया होता या किसी सुरक्षित विकल्प जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया होता, तो रिटर्न शायद इससे कहीं ज्यादा मिलता। अपने पोस्ट और वीडियो के जरिए महिला ने लोगों को साफ सलाह दी कि हीरे को निवेश समझकर खरीदना गलत साबित हो सकता है। उनके अनुसार, अगर मकसद पैसा बढ़ाना है, तो सोना कहीं बेहतर विकल्प है। भारत में लोग अक्सर हीरे को भावनात्मक और सामाजिक कारणों से खरीदते हैं, लेकिन निवेश के नजरिए से इसकी हकीकत अलग है।