{"_id":"694b856426f19201cf041274","slug":"son-returns-home-late-at-night-father-anger-erupts-as-soon-as-the-door-opens-video-of-beating-goes-viral-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: देर रात घर लौटा बेटा, दरवाजा खुलते ही पिता का फूटा गुस्सा, जमकर पिटाई का वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: देर रात घर लौटा बेटा, दरवाजा खुलते ही पिता का फूटा गुस्सा, जमकर पिटाई का वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:47 AM IST
सार
Viral Video: वायरल वीडियो में दिखता है कि रात को घर पहुंचते ही बेटे पर पिता गुस्सा हो जाते हैं और दरवाजा खुलते ही उसे मारना शुरू कर देते हैं।
विज्ञापन
बेटे को देखकर पिता का ठनका माथा
- फोटो : इंस्टाग्रामakashsainivlogs
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यह फुटेज एक घर के अंदर लगे कैमरे का बताया जा रहा है। वीडियो में जो दृश्य नजर आता है, वह कई लोगों को असहज कर रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि देर रात घर लौटने पर एक पिता अपने ही बेटे पर गुस्सा निकालते हुए उसे थप्पड़ मार देता है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि रात के समय बेटा जैसे ही घर पहुंचता है और दरवाजा खोलता है, वैसे ही पिता का गुस्सा भड़क उठता है। बेटे के घर में कदम रखते ही पिता उस पर चिल्लाने लगते हैं और बिना ज्यादा बातचीत के उसे मारना शुरू कर देते हैं। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बेटे को देखकर पिता का ठनका माथा
वीडियो में बेटे की बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वह डर गया है। वह खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन पिता का गुस्सा कम नहीं होता। पिता एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई देते हैं। कुछ पलों के लिए ऐसा लगता है कि स्थिति और भी बिगड़ सकती है और मामला गंभीर हो सकता है।
बेटा चुपचाप चला जाता है अंदर
सीसीटीवी फुटेज में बेटे के चेहरे पर डर और घबराहट साफ देखी जा सकती है। वह पिता के सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता और चुपचाप मार सहता रहता है। वीडियो में किसी और परिवार के सदस्य के बीच-बचाव के साफ संकेत भी नजर नहीं आते, जिससे यह घटना और ज्यादा चौंकाने वाली बन जाती है। आखिर में मार खाने के बाद बेटा चुपचाप घर के अंदर चला जाता है और मामला वहीं खत्म हो जाता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर akashsainivlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। देखते ही देखते यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक भी किया है। जैसे-जैसे वीडियो फैलता गया, वैसे-वैसे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में लिया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि अंकल जी ने तो मौज कर दी। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आज तो अंकल ने अच्छे से धो दिया। एक और यूजर ने कमेंट किया कि अब बेटा समय पर ही घर आया करेगा। इस तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।