{"_id":"694b80037a86b7b66806160b","slug":"woman-files-62-lakh-rupee-lawsuit-against-society-uncles-story-takes-shocking-twist-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Post: सोसायटी के अंकलों पर महिला ने ठोका 62 लाख का केस, फिर कहानी में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Post: सोसायटी के अंकलों पर महिला ने ठोका 62 लाख का केस, फिर कहानी में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:24 AM IST
सार
Viral Post: महिला के मुताबिक, शनिवार रात उसके फ्लैट पर पांच दोस्त आए थे, जहां न कोई पार्टी थी और न तेज म्यूजिक, बस खाना बन रहा था और सामान्य बातचीत हो रही थी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
बेंगलुरु की एक 22 साल की महिला का रेडिट पोस्ट हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। महिला ने दावा किया कि उसने अपने ही अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ सोसाइटी अंकल्स के खिलाफ कानूनी कदम उठाए। उसने बताया कि उसने न सिर्फ उन्हें लीगल नोटिस भेजा, बल्कि 62 लाख रुपये का सिविल केस भी दायर किया है। शुरुआत में सोशल मीडिया यूज़र्स ने उसकी हिम्मत और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। हालांकि कुछ समय बाद इसी कहानी को लेकर सवाल भी उठने लगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
महिला के अनुसार यह घटना एक शनिवार रात की है। उस दिन उसके पांच दोस्त उसके फ्लैट पर आए थे। उसका कहना था कि वहां कोई पार्टी नहीं हो रही थी। न तेज म्यूजिक था और न ही किसी तरह की शोर-शराबा। घर में सिर्फ खाना बन रहा था और सभी सामान्य बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सोसायटी का एक सदस्य वहां पहुंचा और बैचलर्स के रहने पर आपत्ति जताने लगा। उसने फ्लैट के मालिक को बुलाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने लगाए ये आरोप
महिला ने जब बताया कि वह खुद उस फ्लैट की मालकिन है तो मामला और बिगड़ गया। उसका आरोप है कि इसके बाद कुछ पुरुष बिना इजाज़त उसके घर में घुस आए। उन्होंने उस पर शराब और ड्रग्स लेने जैसे आरोप लगाए और फ्लैट खाली करने को कहा। महिला का दावा है कि यह सब बेहद अपमानजनक और डराने वाला था।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई सारी घटना
महिला ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उसका कहना है कि पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी। बाद में किए गए एक फॉलो-अप पोस्ट में महिला ने बताया कि उसने ट्रेसपास, उत्पीड़न और मारपीट जैसे आरोपों को लेकर लीगल नोटिस भेजा।
सोसायटी के सदस्यों को हटाया गया
उसने यह भी दावा किया कि CCTV फुटेज बिल्डर और सोसाइटी चेयरमैन को दिखाई गई। इसके बाद कथित तौर पर सोसाइटी बोर्ड के कुछ सदस्यों को हटा दिया गया और उन पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं, महिला ने यह भी कहा कि उसने 62 लाख रुपये के हर्जाने और स्थायी निषेधाज्ञा के लिए सिविल केस दायर किया है। कहानी तब नया मोड़ लेती है, जब रेडिट पर ही एक अन्य यूजर रिया ने इस पोस्ट पर सवाल उठाए। रिया का लंबा कमेंट तेजी से वायरल हुआ और टॉप कमेंट बन गया। रिया का आरोप है कि इस अकाउंट से पहले भी कई सनसनीखेज कहानियां पोस्ट की गई हैं, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया।
अकाउंट से साझा की गई कई कहानियां
रिया के मुताबिक, जनवरी 2025 में इसी अकाउंट से अलग-अलग सबरेडिट्स पर पोस्ट किए गए थे, जिनमें महिला ने ट्यूशन फीस भरने के लिए रिमोट नौकरी की मांग की थी। ये सभी पोस्ट बाद में हटा दिए गए। रिया ने यह भी दावा किया कि इसी अकाउंट से एक कम उम्र के लड़के के साथ डेटिंग की कहानी भी साझा की गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।