{"_id":"694ba65ee4bb0b1aa00a3edc","slug":"pilot-spots-mysterious-object-ufo-hovering-beside-jet-air-traffic-control-responds-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UFO: 35000 की फीट पर उड़ रहा था प्लेन, तभी सामने आ गया एलियन स्पेसक्राफ्ट, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
UFO: 35000 की फीट पर उड़ रहा था प्लेन, तभी सामने आ गया एलियन स्पेसक्राफ्ट, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:54 PM IST
सार
UFO: एक पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच हुई बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग की काफी चर्चा हो रही है। इसमें पायलट और एटीसी किसी रहस्यमयी वस्तु(यूएफओ) के बारे में बात कर रहे हैं। पायलट बता रहा है कि उसके प्लेन के सामने यूएफओ है।
विज्ञापन
35000 की फीट पर उड़ रहा था प्लेन, तभी सामने आ गया एलियन स्पेसक्राफ्ट
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
UFO: अमेरिका के रोड आइलैंड के आसमान में एक अजोबीगरीब और हैरान करने वाली सामने आई है। एक पायलट और एटीसी की कॉल रिकॉर्डिंग से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें एक पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को यूएफओ देखे जाने के बारे में बता रहा है। पायलट कह रहा है कि प्लेन के सामने चांदी जैसा चमकने वाला कोई डिब्बा है। एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कॉल पर विमान से कुछ ही फीट की दूरी पर 'चांदी के डिब्बे' जैसी एलियन स्पेसक्राफ्ट यानी यूएफओ देखे जाने की जानकारी दी।
Trending Videos
पायलट ने रहस्यमयी वस्तु देखने का किया दावा
हाल ही में लाइव एटीसी प्रसारण के वीडियो सामने आया है, जिसमें यह क्षण कैद हुआ है। पायलट ने ग्राउंड टीम को बताया कि ऐसा लगता है कि कोई रहस्यमयी वस्तु उसके प्लेन के सामने कुछ दूरी पर मंडरा रही है। पायलट ने चांदी के कनस्तर से उसकी तुलना की। यह शायद यूएफओ हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पायलट ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि अजीब सी कोई छोटी वस्तु हमारे पास से गुजरी हो, जैसे एक छोटा सा चांदी का डिब्बा। वह एटीसी से सवाल किया कि क्या आप जानते हैं कि वह क्या हो सकता है? हालांकि, एटीसी ने पुष्टि की है कि इलाके में ऐसी कोई अन्य चीज के उड़ने की रिपोर्ट नहीं है। एटीसी ने पायलट से सवाल किया कि क्या वह वस्तु ड्रोन या गुब्बारा हो सकता है?
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों की भिड़ंत, बाल खींचे, थप्पड़ मारे और घोड़ा पछाड़ लगाई, वीडियो वायरल
पायलट का चौंकाने वाला दावा
एक चैनल ने यूट्यूब पर पायलट की रिकॉर्डिंग को शेयर किया गया था, जो नियमित रूप से एटीसी फ्रीक्वेंसी वार्ता पोस्ट करता है। एटीसी के पुष्टि करने के बाद उन्हें जानकारी नहीं था कि वह वस्तु क्या थी। और ज्यादा जानकारी मांगने पर पायलट ने बताया कि यूएफओ हवा में उनके विमान से कुछ ही फीट की दूरी पर था। पाइपर PA-32RT-300T टर्बो लांस II विमान को पायलट उड़ा रहा था। इस प्लेन में पांच यात्रियों तक की बैठने की क्षमता होती है।
Video: देर रात घर लौटा बेटा, दरवाजा खुलते ही पिता का फूटा गुस्सा, जमकर पिटाई का वीडियो वायरल
पायलट ने कहा कि मैं करीब 3,500 फीट की ऊंचाई पर हूं और वस्तु हमारे विंगटिप के ठीक बगल से गुजरी है। एक चांदी का कनस्तर था। पायलट ने कहा कि मेरा मानना है कि यह गुब्बारा नहीं था। इस क्षेत्र के दूसरे पायलटों ने भी रेडियो पर कहा कि मुझे उस चीज पर विश्वास है। ऐसा सच में हो सकता है। इसे एटीसी ने डरावना बताया।