{"_id":"68f1d3add43d768c340a47e3","slug":"girl-fearlessly-lifts-a-large-python-onto-her-shoulders-shows-no-sign-of-fear-video-goes-viral-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: महिला बनी नागकन्या, बड़े अजगर को बिना डर के कंधों पर उठाया, चेहरे पर नहीं दिखी डर नाम की चीज","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: महिला बनी नागकन्या, बड़े अजगर को बिना डर के कंधों पर उठाया, चेहरे पर नहीं दिखी डर नाम की चीज
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 17 Oct 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: इस वीडियो में एक महिला दिखाई देती है, जो एक विशाल अजगर को अपने कंधे पर उठाए हुए है। यह अजगर इतना बड़ा है कि देखकर ही किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन महिला के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखाई देता।

महिला की हिम्मत देख चौंक गए लोग
- फोटो : एक्स@thereptilezoo
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके अंदर हिम्मत की कोई कमी नहीं होती। वो ऐसे काम कर गुजरते हैं, जिनके बारे में सोचकर ही आम इंसान डर जाता है। खासकर जब बात खतरनाक जानवरों की हो तो ज्यादातर लोग उनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें खतरों से खेलना अच्छा लगता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को हैरान कर दिया। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में एक महिला दिखाई देती है, जो एक विशाल अजगर को अपने कंधे पर उठाए हुए है। यह अजगर इतना बड़ा है कि देखकर ही किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन महिला के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखाई देता। आमतौर पर लोग छोटे-से छोटे सांप को देखकर भी घबरा जाते हैं, वहीं इस महिला ने इतनी सहजता से एक विशालकाय अजगर को कंधे पर रख लिया कि देखने वाले दंग रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
लड़की ने अजगर को उठाया
वीडियो में साफ नजर आता है कि अजगर महिला के एक पैर को भी अपनी पकड़ में ले लेता है। यह पल बेहद खतरनाक हो सकता था, क्योंकि अजगर के बारे में कहा जाता है कि वो जब किसी को जकड़ लेता है तो आसानी से छोड़ता नहीं। लेकिन महिला की हिम्मत देखिए, उसने बिना घबराए अजगर को कंधे पर रखा और बिल्कुल निडर बनी रही। कुछ देर बाद हालांकि उसने सांप को नीचे रख दिया, क्योंकि उसका वजन इतना ज्यादा था कि लंबे समय तक उसे उठाना मुश्किल हो गया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस हैरान करने वाले नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर thereptilezoo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट होने के बाद से इसे 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब 3800 से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की बातें लिखीं। किसी ने महिला को ‘नागकन्या’ कहकर पुकारा तो किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘ये इंसान है या नागिन?’ वहीं कुछ लोग महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे। उनका कहना है कि इतनी हिम्मत तो शायद शेरों में भी न हो, जितनी इस महिला ने दिखा दी। कुछ लोगों ने इसे इंसानों और जानवरों के बीच एक खास रिश्ता भी बताया।