सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Girl fearlessly lifts a large python onto her shoulders shows no sign of fear Video goes Viral

Viral Video: महिला बनी नागकन्या, बड़े अजगर को बिना डर के कंधों पर उठाया, चेहरे पर नहीं दिखी डर नाम की चीज

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 17 Oct 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: इस वीडियो में एक महिला दिखाई देती है, जो एक विशाल अजगर को अपने कंधे पर उठाए हुए है। यह अजगर इतना बड़ा है कि देखकर ही किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन महिला के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखाई देता।

Girl fearlessly lifts a large python onto her shoulders shows no sign of fear Video goes Viral
महिला की हिम्मत देख चौंक गए लोग - फोटो : एक्स@thereptilezoo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके अंदर हिम्मत की कोई कमी नहीं होती। वो ऐसे काम कर गुजरते हैं, जिनके बारे में सोचकर ही आम इंसान डर जाता है। खासकर जब बात खतरनाक जानवरों की हो तो ज्यादातर लोग उनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें खतरों से खेलना अच्छा लगता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को हैरान कर दिया। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में एक महिला दिखाई देती है, जो एक विशाल अजगर को अपने कंधे पर उठाए हुए है। यह अजगर इतना बड़ा है कि देखकर ही किसी की भी हालत खराब हो जाए, लेकिन महिला के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिखाई देता। आमतौर पर लोग छोटे-से छोटे सांप को देखकर भी घबरा जाते हैं, वहीं इस महिला ने इतनी सहजता से एक विशालकाय अजगर को कंधे पर रख लिया कि देखने वाले दंग रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by The Reptile Zoo (@thereptilezoo)




लड़की ने अजगर को उठाया
वीडियो में साफ नजर आता है कि अजगर महिला के एक पैर को भी अपनी पकड़ में ले लेता है। यह पल बेहद खतरनाक हो सकता था, क्योंकि अजगर के बारे में कहा जाता है कि वो जब किसी को जकड़ लेता है तो आसानी से छोड़ता नहीं। लेकिन महिला की हिम्मत देखिए, उसने बिना घबराए अजगर को कंधे पर रखा और बिल्कुल निडर बनी रही। कुछ देर बाद हालांकि उसने सांप को नीचे रख दिया, क्योंकि उसका वजन इतना ज्यादा था कि लंबे समय तक उसे उठाना मुश्किल हो गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस हैरान करने वाले नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर thereptilezoo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट होने के बाद से इसे 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब 3800 से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की बातें लिखीं। किसी ने महिला को ‘नागकन्या’ कहकर पुकारा तो किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘ये इंसान है या नागिन?’ वहीं कुछ लोग महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे। उनका कहना है कि इतनी हिम्मत तो शायद शेरों में भी न हो, जितनी इस महिला ने दिखा दी। कुछ लोगों ने इसे इंसानों और जानवरों के बीच एक खास रिश्ता भी बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed