सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   In this country snakes and scorpions are eaten like chaat and pakoras people eat them like snacks

Viral Video: इस देश में चाट-पकौड़े की तरह खाए जाते हैं सांप और बिच्छू, स्नैक्स की तरह बड़े चाव से खाते हैं लोग

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 17 Oct 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार

दरअसल यह वीडियो थाईलैंड के एक बाजार का है। वहां खुलेआम सांप, बिच्छू और कीड़े तले हुए स्नैक्स की तरह बिकते नजर आते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला छोटे-छोटे ट्रे में इन सबको बेच रही है।

In this country snakes and scorpions are eaten like chaat and pakoras people eat them like snacks
इसे देश में सांप-बिच्छू खाए जाते हैं - फोटो : इंस्टाग्राम @singh_sunny1990
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए जहां भारत में लोग नागपंचमी पर सांप की पूजा करते हैं, वहीं दुनिया के कुछ देशों में लोग उन्हीं सांपों को खाने की चीज़ बना लेते हैं। ये सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है। सिर्फ सांप ही नहीं, वहां लोग बिच्छू, मकड़े और तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े भी आराम से खा जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने भारतीय यूज़र्स को हैरान कर दिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह वीडियो थाईलैंड के एक बाजार का है। वहां खुलेआम सांप, बिच्छू और कीड़े तले हुए स्नैक्स की तरह बिकते नजर आते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला छोटे-छोटे ट्रे में इन सबको बेच रही है। तभी एक भारतीय युवक वहां पहुंचता है और कैमरे के जरिए हर एक चीज को दिखाता है। ट्रे में रखे फ्राई किए हुए सांप, बिच्छू और मकड़े देखकर कोई भी चौंक सकता है। युवक महिला से कीमत भी पूछता है। जवाब में महिला बताती है कि एक फ्राई किया हुआ सांप करीब 700 रुपये का मिलता है, जबकि एक बिच्छू की कीमत 270 रुपये होती है। सोचिए, जिन्हें भारत में लोग देखकर ही डर जाते हैं, वहां उन्हें प्लेट में सजाकर चट कर जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Sunny Singh (@singh_sunny1990)




इस देश में खाए जाते हैं सांप-बिच्छू
भारत में आपने कभी ऐसा बाजार नहीं देखा होगा, जहां सांप और बिच्छू खुलेआम बिकते हों। यही वजह है कि यह वीडियो किसी हॉरर फिल्म के सीन जैसा लगता है। भारतीयों के लिए ये बात और भी अजीब है क्योंकि यहां सांप की पूजा होती है और उसे पवित्र माना जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर singh_sunny1990 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इतना ही नहीं, कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स को ये देखकर हैरानी हुई कि लोग इतनी जहरीली चीजें भी बिना डरे खा जाते हैं। किसी ने लिखा, “भाई, ये तो स्नैक्स की तरह सांप-बिच्छू खा रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “हमारे यहां अगर चिप्स खत्म हो जाएं तो हंगामा मच जाता है और उधर लोग सांप फ्राई करके खा रहे हैं।” किसी ने कहा कि इस वीडियो को देखकर ही उसकी भूख मर गई। वहीं एक और शख्स ने लिखा, “भारत में सांप दिख जाए तो लोग भाग खड़े होते हैं, लेकिन वहां तो लोग उन्हें बड़ी आसानी से प्लेट में परोस कर खा जाते हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed