{"_id":"694b67f7c8dfa40a3a0abbcb","slug":"innocent-children-sitting-on-the-roof-of-a-bus-careless-driver-speeding-video-goes-viral-on-internet-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बस की छत पर बैठे मासूम बच्चे, बेपरवाह ड्राइवर ने तेज रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बस की छत पर बैठे मासूम बच्चे, बेपरवाह ड्राइवर ने तेज रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 24 Dec 2025 09:42 AM IST
सार
Viral Video: वायरल वीडियो में एक स्कूल बस गड्ढों से भरी सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती दिख रही है, जिसमें जगह न होने पर बच्चों को बस की छत पर बैठाया गया है।
विज्ञापन
लोगों ने वीडियो को देखकर जताई नाराजगी
- फोटो : एक्स@AnathNagrik
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक बस ड्राइवर की घोर लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जिसमें स्कूली बच्चों की जान को गंभीर खतरे में डाला गया है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है और कई यूजर्स इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल बस खराब और गड्ढों से भरी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि बस के अंदर जगह न होने के बावजूद बच्चों को बस की छत पर बैठाया गया है। इतना ही नहीं कुछ बच्चे बस के पीछे भी लटके हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बस ड्राइवर को बच्चों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है और वह लापरवाही से वाहन चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
स्कूल पर बैठे बच्चों को बैठाकर चलाई गाड़ी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं और बस उन पर उछलती हुई आगे बढ़ रही है। ऐसे में छत पर बैठे बच्चों के गिरने या पीछे लटके बच्चों के फिसलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बावजूद इसके ड्राइवर न तो बस की रफ्तार कम करता है और न ही बच्चों को सुरक्षित बैठाने की कोशिश करता है। यह दृश्य किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को डरा देने के लिए काफी है।
लोगों ने वीडियो को देखकर जताई नाराजगी
इस घटना को देखकर साफ लगता है कि बस ड्राइवर ने न तो यातायात नियमों का पालन किया और न ही बच्चों की जान की चिंता की। नियमों के अनुसार इस तरह बच्चों को बस की छत पर या पीछे लटका कर ले जाना पूरी तरह से गलत है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सीधे तौर पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ भी है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि यह हालात आज भी कई इलाकों में देखने को मिल जाते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो लगभग हर गांव की कहानी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जब जिम्मेदारों को पैसे दे दिए जाते हैं, तो फिर किसी तरह की रोकटोक नहीं होती।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल बस खराब और गड्ढों से भरी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि बस के अंदर जगह न होने के बावजूद बच्चों को बस की छत पर बैठाया गया है। इतना ही नहीं कुछ बच्चे बस के पीछे भी लटके हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बस ड्राइवर को बच्चों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है और वह लापरवाही से वाहन चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों की जान से खिलवाड़.... pic.twitter.com/2GiGJDXPbC
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) December 23, 2025
स्कूल पर बैठे बच्चों को बैठाकर चलाई गाड़ी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं और बस उन पर उछलती हुई आगे बढ़ रही है। ऐसे में छत पर बैठे बच्चों के गिरने या पीछे लटके बच्चों के फिसलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बावजूद इसके ड्राइवर न तो बस की रफ्तार कम करता है और न ही बच्चों को सुरक्षित बैठाने की कोशिश करता है। यह दृश्य किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को डरा देने के लिए काफी है।
लोगों ने वीडियो को देखकर जताई नाराजगी
इस घटना को देखकर साफ लगता है कि बस ड्राइवर ने न तो यातायात नियमों का पालन किया और न ही बच्चों की जान की चिंता की। नियमों के अनुसार इस तरह बच्चों को बस की छत पर या पीछे लटका कर ले जाना पूरी तरह से गलत है। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सीधे तौर पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ भी है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि यह हालात आज भी कई इलाकों में देखने को मिल जाते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो लगभग हर गांव की कहानी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जब जिम्मेदारों को पैसे दे दिए जाते हैं, तो फिर किसी तरह की रोकटोक नहीं होती।