{"_id":"688e07b4469ad19a460eec81","slug":"the-river-was-overflowing-and-bridge-was-submerged-the-boy-showed-heroism-and-did-a-stunt-video-viral-2025-08-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: उफन रही थी नदी और डूब गया था पुल, लड़के ने हीरोगिरी दिखाते हुए किया स्टंट, हुआ तगड़ा नुकसान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: उफन रही थी नदी और डूब गया था पुल, लड़के ने हीरोगिरी दिखाते हुए किया स्टंट, हुआ तगड़ा नुकसान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 02 Aug 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक युवक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने एक डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश करता दिखता है। वह अपनी बाइक को पहले एक तरफ रोक कर खड़ा हो जाता है। उसका दोस्त वहां लगी रस्सी को हटाता है, जिससे रास्ता साफ हो जाता है।

डूबे पुल पर शख्स दिखा रहा था बाइक स्टंट
- फोटो : इंस्टाग्राम @ghantaa
विज्ञापन
विस्तार
बरसात का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ जाती हैं और कई बार पानी पुलों के ऊपर से बहने लगता है। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हालात में भी खतरा मोल लेने से नहीं चूकते। सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस युवक की यह खतरनाक हरकत अब उसे भारी पड़ गई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक युवक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने एक डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश करता दिखता है। वह अपनी बाइक को पहले एक तरफ रोक कर खड़ा हो जाता है। उसका दोस्त वहां लगी रस्सी को हटाता है, जिससे रास्ता साफ हो जाता है। इसके बाद युवक अपनी बाइक को स्टंट की तरह उस पानी से भरे पुल पर चलाने की कोशिश करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
नदी में गिर जाती है बाइक
लेकिन नदी का बहाव बेहद तेज था और पुल पूरी तरह पानी में डूबा हुआ था। कुछ ही दूर जाते ही बाइक फिसल जाती है और संतुलन खो बैठती है। देखते ही देखते बाइक बहते हुए पानी में पुल से नीचे जा गिरती है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी भी जता रहे हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम के @ghantaa नामक पेज पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने इसे पसंद भी किया है। यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "और भाई, आ गया स्वाद।" दूसरे ने कहा, "भाई, ऐसा करने की जरूरत क्या थी?" जबकि एक और कमेंट किया, "लगता है अब ये स्प्लेंडर से तंग आ चुका था।" इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि कुछ लोग एडवेंचर और वायरल होने की चाह में अपनी जान तक खतरे में डालने से नहीं डरते। मगर ये वीडियो एक चेतावनी भी है कि ऐसे मौसम में बहते पानी या डूबे हुए पुलों से दूरी बनाए रखना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होता है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है।