सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The river was overflowing and bridge was submerged the boy showed heroism and did a stunt Video Viral

Viral Video: उफन रही थी नदी और डूब गया था पुल, लड़के ने हीरोगिरी दिखाते हुए किया स्टंट, हुआ तगड़ा नुकसान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 02 Aug 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक युवक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने एक डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश करता दिखता है। वह अपनी बाइक को पहले एक तरफ रोक कर खड़ा हो जाता है। उसका दोस्त वहां लगी रस्सी को हटाता है, जिससे रास्ता साफ हो जाता है।

The river was overflowing and bridge was submerged the boy showed heroism and did a stunt Video Viral
डूबे पुल पर शख्स दिखा रहा था बाइक स्टंट - फोटो : इंस्टाग्राम @ghantaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरसात का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ जाती हैं और कई बार पानी पुलों के ऊपर से बहने लगता है। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हालात में भी खतरा मोल लेने से नहीं चूकते। सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस युवक की यह खतरनाक हरकत अब उसे भारी पड़ गई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक युवक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर बने एक डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश करता दिखता है। वह अपनी बाइक को पहले एक तरफ रोक कर खड़ा हो जाता है। उसका दोस्त वहां लगी रस्सी को हटाता है, जिससे रास्ता साफ हो जाता है। इसके बाद युवक अपनी बाइक को स्टंट की तरह उस पानी से भरे पुल पर चलाने की कोशिश करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by ghantaa (@ghantaa)




नदी में गिर जाती है बाइक
लेकिन नदी का बहाव बेहद तेज था और पुल पूरी तरह पानी में डूबा हुआ था। कुछ ही दूर जाते ही बाइक फिसल जाती है और संतुलन खो बैठती है। देखते ही देखते बाइक बहते हुए पानी में पुल से नीचे जा गिरती है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी भी जता रहे हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम के @ghantaa नामक पेज पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने इसे पसंद भी किया है। यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "और भाई, आ गया स्वाद।" दूसरे ने कहा, "भाई, ऐसा करने की जरूरत क्या थी?" जबकि एक और कमेंट किया, "लगता है अब ये स्प्लेंडर से तंग आ चुका था।" इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि कुछ लोग एडवेंचर और वायरल होने की चाह में अपनी जान तक खतरे में डालने से नहीं डरते। मगर ये वीडियो एक चेतावनी भी है कि ऐसे मौसम में बहते पानी या डूबे हुए पुलों से दूरी बनाए रखना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होता है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed