सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The lion family was terrified by a herd of elephants the video went viral see netizens reaction on this

Viral Video: पहली बार 'जंगल के राजा' के छूटे पसीने, हाथियों का झुंड देखकर डर गया शेर का खानदान, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 19 Sep 2025 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: हाथी की आवाज और उसकी विशाल कद-काठी देखकर शेर, शेरनी और उनके बच्चे तुरंत घबरा जाते हैं। वे सब अपनी जगह से उठकर इधर-उधर भाग जाते हैं। यह देखकर साफ समझ आता है कि जंगल में असली दबदबा किसका है।

The lion family was terrified by a herd of elephants the video went viral see netizens reaction on this
हाथी को देख दुम दबाकर भाग जाते हैं शेर - फोटो : एक्स@AMAZlNGNATURE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जंगल की दुनिया हमेशा ही लोगों के लिए अट्रैक्शन का केंद्र रही है। वहां के जीव-जंतु, उनकी आदतें और आपसी रिश्ते अक्सर इंसानों को चौंका देते हैं। वैसे तो हम सबने बचपन से यही सुना है कि जंगल का राजा शेर होता है। उसकी ताकत, उसकी दहाड़ और उसका रुतबा हर किसी को डराता है। लेकिन हकीकत में जंगल की असली ताकत किसके पास है, इसका जवाब अक्सर वीडियो या घटनाएं हमें दिखा देती हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि शेर और बाघ जैसे खतरनाक शिकारी भी हाथी को देखते ही किनारा कर लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को और भी साबित कर दिया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर "नेचर अमेजिंग @AMAZlNGNATURE" नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि जंगल में पेड़ के नीचे शेर और शेरनी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आराम कर रहे होते हैं। यह सीन काफी शांत और प्यारा लगता है। लेकिन तभी सामने से एक बड़ा हाथी धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ता है। हाथी को यह सीन बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह अपनी जोरदार हुंकार से माहौल बदल देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


हाथी के आने से दब जाती है शेरनी और उनके बच्चे
हाथी की आवाज और उसकी विशाल कद-काठी देखकर शेर, शेरनी और उनके बच्चे तुरंत घबरा जाते हैं। वे सब अपनी जगह से उठकर इधर-उधर भाग जाते हैं। यह देखकर साफ समझ आता है कि जंगल में असली दबदबा किसका है। शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन असली ताकत हाथी के पास है। यही वजह है कि अक्सर शेर भी हाथी से पंगा लेने से बचते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो का कैप्शन भी मजेदार है। उसमें लिखा है, "बताओ, कौन है जंगल का राजा?" यह सवाल वाकई सोचने पर मजबूर कर देता है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों के रिएक्शन भी इस वीडियो पर काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, "हाहाहा, हाथी से डर गया शेरों का खानदान।" दूसरा लिखता है, "जंबो ट्रक से भी बड़ा होता है।" वहीं तीसरा कहता है, "हाथी के सामने जंगल का राजा भी जान बचाकर भागता है।" एक और शख्स मजाकिया लहजे में लिखता है, "लगता है जंगल के राजा को अब सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत है।" एक यूजर ने बड़ा दिलचस्प कमेंट किया, "हाथी कभी कुछ नहीं भूलता, लेकिन शेर यह जरूर भूल जाते हैं कि पावर किसके पास है।" वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा, "जंगल का असली बॉस तो हाथी है।" ऐसे ही ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर देखने को मिल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed