{"_id":"68f1cc38537ceb72f305dea7","slug":"two-passengers-engaged-in-a-fierce-fight-on-the-metro-first-grabbing-the-collar-and-tearing-the-shirt-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: पहले तो पकड़ी कॉलर फिर जड़ा मुक्का और शर्ट भी फाड़ी, मेट्रो में दो यात्रियों की हुई भयंकर लड़ाई","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: पहले तो पकड़ी कॉलर फिर जड़ा मुक्का और शर्ट भी फाड़ी, मेट्रो में दो यात्रियों की हुई भयंकर लड़ाई
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 17 Oct 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं।

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच भयंकर लड़ाई
- फोटो : एक्स@gharkekalesh
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली मेट्रो आजकल सिर्फ सफर करने की जगह नहीं रह गई है, बल्कि यहां आए दिन किसी न किसी ड्रामे की कहानी सामने आ जाती है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री छोटी-सी बात पर बुरी तरह भिड़ जाते हैं। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ जाता है कि वे यह तक भूल जाते हैं कि वे मेट्रो जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हैं, जहां सैकड़ों लोग एक साथ सफर कर रहे होते हैं। जगह की कमी और भीड़ के बीच जब लोग हाथापाई करने लगते हैं तो हालात बेहद खतरनाक हो जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं। क्लिप में साफ दिखाई देता है कि शुरुआत सिर्फ बहस से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kalesh inside Delhi Metro over push and shove pic.twitter.com/CIDWPV8bxr
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 16, 2025
मेट्रो में हुई भयंकर लड़ाई
वीडियो में दिखता है कि एक चेक शर्ट पहने शख्स ने बैग लिए एक यात्री से कहासुनी शुरू की। पहले तो बात सिर्फ जुबानी बहस तक सीमित रही, लेकिन अचानक उसने सामने वाले यात्री की कॉलर पकड़ने की कोशिश की और उसे मुक्का जड़ दिया। वहीं दूसरे यात्री ने भी चुप्पी नहीं साधी। उसने तुरंत पलटवार किया और चेक शर्ट वाले शख्स को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसने गुस्से में आकर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
मेट्रो में मची अफरा-तफरी
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बाकी यात्री घबराकर इधर-उधर हट गए। हालांकि, कुछ लोग बीच-बचाव करने भी आए और दोनों को अलग करने की कोशिश की। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पीले रंग की टी-शर्ट पहने शख्स का गुस्सा काबू से बाहर था। वह जमीन पर गिरे शख्स को लगातार मारता रहा और उसकी शर्ट के बटन तक फाड़ डाले। इसी बीच उसने धमकी भी दी कि अगर दम है तो बाहर आकर लड़ाई करे। इस झगड़े को देखकर आसपास मौजूद लोग डर भी गए और हैरानी से सब कुछ देखते रह गए। आखिरकार तीसरे यात्री की मदद से और बाकी लोगों के सहयोग से दोनों को अलग किया गया। लेकिन तब तक मेट्रो का माहौल पूरी तरह खराब हो चुका था।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो सोशल मीडिया पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने मजाक करते हुए लिखा कि अब तो मेट्रो में सफर करने से पहले MMA की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी तो वहीं दूसरे ने चुटकी ली कि यहां तो लाइव WWE का शो चल रहा है।