सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral Video petrol pump scam meter zero density check fuel cheating awareness

Viral Video: तेल भराते समय इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे की जाती है ठगी, पेट्रोल पंप वाले ने खुद बताए आसान तरीके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 16 Nov 2025 04:21 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में कर्मचारी ने ईंधन की शुद्धता की पहचान बताने का एक और तरीका बताया है। उसका कहना है कि हर पेट्रोल पंप पर एक स्क्रीन लगी होती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी दिखती है।

विज्ञापन
Viral Video petrol pump scam meter zero density check fuel cheating awareness
तेल भराते समय इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे की जाती है ठगी, पेट्रोल पंप वाले ने खुद बताए आसान तरीके - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: माना जाता है कि पेट्रोल पंप का मीटर ‘0’ यानी शून्य से शुरू हो जाए तो वाहन चालक के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस भरोसे को हिलाकर रख दिया है। वीडियो में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी खुद बता रहा है कि मीटर ‘0’ होने के बाद भी ग्राहकों को बेवकूफ बनाया जा सकता है और कई जगह यही हो भी रहा है। 

Trending Videos


वीडियो में कर्मचारी दिखाता है कि कई पंपों पर ‘0’ दिखाने के तुरंत बाद मीटर सीधे 5 पर पहुंच जाता है, तो वहीं उस समय तक असल में फ्यूल फ्लो शुरू भी नहीं होता। ऐसे में ग्राहकों को शुरुआत के कुछ मिलीलीटर ईंधन का सही हिसाब नहीं मिल पाता है और उसे बिना जाने नुकसान होता है। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद पेट्रोल भरवाते समय ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो में कर्मचारी ने ईंधन की शुद्धता की पहचान बताने का एक और तरीका बताया है। उसका कहना है कि हर पेट्रोल पंप पर एक स्क्रीन लगी होती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी दिखती है। कर्मचारी के मुताबिक, पेट्रोल की डेंसिटी 720 से 775 के बीच होनी चाहिए, जबकि डीजल की डेंसिटी 820 से 860 के बीच मानी जाती है। अगर डेंसिटी इन मानकों से बाहर है, तो यह संकेत देता है कि ईंधन में मिलावट है या गुणवत्ता ठीक नहीं है। 



Viral Video: बारात में दूल्हे का बेकाबू ‘छपरी डांस’, लोग बोले– जल्दी खाकर निकलो, कहीं शादी न कैंसिल हो जाए

मीटर की अगली रीडिंग से मिलता है ये संकेत

वीडियो में कर्मचारी ने यह भी बताता है कि ग्राहक अक्सर सिर्फ ‘0’ देखते हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद मीटर किस संख्या पर पहुंचता है, इस पर ध्यान नहीं देते। उसके मुताबिक, अगर मीटर 0 से सीधे 10 या उससे ऊपर पर पहुंच जाीता है तो यह साफ संकेत है कि मशीन में छेड़छाड़ की गई है। ऐसी स्थित में मीटर की रीडिंग 2, 3 या 4 जैसे छोटे नंबर पर आनी चाहिए।

खाना खाने के बाद नहीं दिया पैसा, ट्रेन के साथ दौड़ता रहा दुकानदार, यात्री का नहीं पसीजा दिल और फिर गरीब ने...

लोगों ने बीच यह वायरल वीडियो तेजी से जागरूकता फैला रहा है। वायरल वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें इस ट्रिक के बारे में जानकारी नहीं थी और अब वे पेट्रोल भरवाते समय डेंसिटी और मीटर की शुरुआती रीडिंग दोनों पर जरूर ध्यान देंगे। कई लोगों का कहना है कि अब वह बिना देखे कभी पेट्रोल नहीं भरवाएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed