Viral: 'वृद्धाश्रम भेजकर ऑफिस आओ’, महिला ने बीमार मां के लिए मांगी छुट्टी, तो मैनेजर ने दिया ऐसा जवाब
Viral News: बैंक में काम करने वाली एक महिला ने बीमार मां की देखभाल के लिए अपने मैनेजर से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी। इसके बाद मैनेजर कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
विस्तार
Viral News: वर्तमान समय में वर्कप्लेस पर नैतिकता और संवेदनशीलता धीरे-धीरे दम तोड़ते हुए दिख रही है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। यह मामला भारतीय कॉरपोरेट कल्चर क सच्चाई को उजागर करता है। बताया जा रहा है कि यह मामला एक निजी बैंक से जुड़ा हुआ है।
आरोप है कि यहां पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने गंभीर रूप से बीमार मां की देखभाल के लिए अपने मैनेजर से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी। वह मांग की देखभाल के लिए कुछ दिनों का समय चाहती थी। लेकिन मैनेजर के जवाब ने उसे तोड़कर रख दिया।
महिला ने रेडिट के r/IndianWorkplace सबरेडिट पर पूरी कहानी बताई है। ‘Mr_Moulick’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के मुताबिक, महिला ने साफ तौर पर बताया कि गलत दवा दिए जाने की वजह से उसकी मां की तबीयत और बिगड़ गई। वह कोई लंबी छुट्टी नहीं, सिर्फ कुछ दिनों का समय मांग थी। लेकिन आरोप है कि मैनेजर का रवैया न सिर्फ बेरहम था, बल्कि बेहद अमानवीय भी।
Somnath Temple: कब और किसने बनवाया था सोमनाथ मंदिर? जिसे महमूद गजनवी ने एक दो नहीं, बल्कि 17 बार लूटा
Viral: बच्चे ने पड़ोसी का चुराया खाना, खाते ही उतर गया चोरी का भूत, अस्पताल जाने पर सामने आया चौंकाने वाला सच
बताया जा रहा है कि मैनेजर ने महिला से यहां तक कह दिया कि काम पहले और मां बाद में। उसने कहा कि अगर तुम्हारी मां की हालत ठीक नहीं हो रही है, तो उन्हें किसी मेडिकल सेंटर या वृद्धा आश्रम में छोड़ दो और ऑफिस आ जाओ। यह बात सुनकर महिला के सामने जैसे जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला आ खड़ा हुआ।
Viral News: सांप को खाना खिला रहा था शख्स, तभी कर अचानक कर दिया हमला, फिर जो हुआ जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Nostradamus: युद्ध को लेकर नास्त्रेदमस ने की हैं ये 4 डरावनी भविष्यवाणियां, आखिर 2026 में क्या होने वाला है
पोस्ट के मुताबिक, महिला ने आखिरकार अपनी मां के साथ रहना चुना और उसने ऑफिस जाना बंद कर दिया। इसके बाद उसे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा। यह वही महिला थी, जिसने उस संस्थान में कई साल मेहनत से काम किया था। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। पोस्ट के आखिर में सवाल था कि अगर आप उस महिला की जगह होते, तो क्या करते? इस सवाल पर लोगों ने अपनी भावना प्रकट की हैं।