Gold Silver Price Today: कमजोर डॉलर और वैश्विक तनाव से सोना-चांदी रिकॉर्ड हाई पर, जानें आज का अपडेट
Gold Silver Rates Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डॉलर, फेड पर दबाव और भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। भारत में भी एमसीएक्स पर सोना ₹1,57,086 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3,35,521 प्रति किलो के नए हाई पर पहुंची।
विस्तार
Sone Chandi ka Aaj ka Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी ने नई ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छू लिया। कमजोर अमेरिकी डॉलर, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की स्वतंत्रता को लेकर चिंताओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल देखा गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत $4,960 प्रति औंस के पार पहुंच गई और यह सप्ताह में 7% से अधिक की बढ़त की ओर बढ़ रही है। वहीं चांदी भी करीब $97 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोना 0.5% बढ़कर $4,959.39 प्रति औंस और चांदी 0.7% उछलकर $96.91 प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति के फेडरल रिजर्व पर बढ़ते दबाव, वेनेजुएला,ईरान, ग्रीनलैंड जैसे क्षेत्रों में तनाव और वैश्विक अनिश्चितता ने सेफ हेवन निवेश की मांग बढ़ा दी है। निवेशक बॉन्ड और मुद्राओं के बजाय सोना-चांदी जैसे ठोस एसेट्स की ओर झुक रहे हैं, जिसे बाजार में डिबेसमेंट ट्रेड कहा जाता है। एक निवेश रणनीति है जिसमें निवेशक फिएट मुद्राओं (जैसे डॉलर, यूरो) और सरकारी बॉन्ड के अवमूल्यन (मूल्य घटने) से बचाव के लिए सोना, चांदी, बिटकॉइन और अन्य वस्तुओं जैसी सीमित आपूर्ति वाली संपत्तियों में पैसा लगाते हैं
घरेलू बाजार में भी रिकॉर्ड
भारत में भी तेजी का असर दिखा। एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोने की कीमत लगभग 4% उछलकर ₹1,56,540 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई और रिकॉर्ड स्तर ₹1,57,086 तक पहुंची। वहीं चांदी 0.87% बढ़कर ₹3,26,500 प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि इसका लाइफटाइम हाई ₹3,35,521 प्रति किलो रहा।
गिरावट के बाद फिर उछाल क्यों?
हाल के दिनों में सोना-चांदी में एक दिन की तेज गिरावट भी देखी गई थी। इसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ग्रीनलैंड और यूरोपीय देशों पर टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाना था, जिससे बाजार में जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी और सुरक्षित निवेश की मांग घट गई। लेकिन अब मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, कमजोर डॉलर और जारी भू-राजनीतिक तनाव ने फिर से सोना-चांदी को ऊंचाई पर पहुंचा दिया।