सब्सक्राइब करें

Forbes की सूची में सर्वाधिक कमाने वाले दुनिया के पांच अभिनेताओं में अक्षय का नाम

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Fri, 23 Aug 2019 01:11 PM IST
विज्ञापन
Akshay Kumar in top 10 richest actor in forbes list

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अभिनेता अक्षय कुमार 15 अगस्त को अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ सिनेमाघरों में छा गए थे। फिल्म की 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अक्षय कुमार के फैंस ये सुनकर खुश होंगे कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की फोर्ब्स की सूची में 467 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अक्षय कुमार चौथे पायदान पर आ गए हैं। पिछले साल सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल सलमान को इसमें शामिल नहीं हैं। 


आइए जानते हैं पूरी सूची। 



अक्षय का शीर्ष 100 सेलिब्रिटी में भी 33वां नंबर: 2019 की सर्वाधिक कमाने वाली सेलेब्रिटी लिस्ट में अक्षय का 33वां नंबर था। उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर (444 करोड़ रुपये) है। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपये से 68 करोड़ रुपये तक लिए। 2018 की लिस्ट में भी अक्षय 270 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।

शाहरुख, सलमान का नहीं नाम: सलमान खान इस साल लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले साल 3.77 करोड़ डॉलर (257 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ उनका 82वां नंबर था। शाहरुख लिस्ट में पिछले 2 साल से ही बाहर हैं, 2017 की लिस्ट में उनका 65वां नंबर था।

Trending Videos

ड्वेन जॉनसन

Akshay Kumar in top 10 richest actor in forbes list
ड्वेन जॉनसन (फाइल फोटो)
ड्वेन ने जुमांजी के लिए सबसे ज्यादा फीस ली: गुरुवार को जारी हुई फोर्ब्स की सूची के अनुसार, हॉलीवुड प्रोड्यूसर और 'बेवॉच' एक्टर ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' 642 करोड़ रुपये कमाने के साथ टॉप पर हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन को उनकी आने वाली फिल्म "जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल" के लिए अब तक की सबसे ज्यादा 23.5 मिलियन डॉलर फीस दी जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब ड्वेन ने कमाई के मामले में बाजी मारी है। 2016 में भी वे टॉप पर थे, जबकि 2017 और 2018 में उनका नंबर दूसरा था। ड्वेन "द रॉक" के नाम से फेमस हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्रिस हेम्सवर्थ

Akshay Kumar in top 10 richest actor in forbes list
क्रिस हेम्सवर्थ - फोटो : फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ, जिन्हें टीवी श्रृंखला होम एंड अवे में किम हाईड और मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में थॉर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता, 549 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 

रॉबर्ट डाउनी

Akshay Kumar in top 10 richest actor in forbes list
Robert Downey
अमेरिकी अभिनेता व निर्माता रॉबर्ट डाउनी 474 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 
विज्ञापन

अक्षय कुमार

Akshay Kumar in top 10 richest actor in forbes list
Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 467 करोड़ रुपये की कमाई के सा चौथे स्थान पर हैं। पिछले साल वे इस सूची में सातवें स्थान पर थे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed