{"_id":"60e50f010ac84d316d08d088","slug":"corona-pandemic-impact-75-percent-companies-preparing-to-disinvest-assets","type":"story","status":"publish","title_hn":"महामारी की मार: 75 प्रतिशत कंपनियां संपत्तियों का विनिवेश करने की तैयारी में","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
महामारी की मार: 75 प्रतिशत कंपनियां संपत्तियों का विनिवेश करने की तैयारी में
पीटीआई, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 07 Jul 2021 07:48 AM IST
सार
- कोविड-19 महामारी की वजह से कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियों को पूंजी की जरूरत है।
विज्ञापन
75 प्रतिशत कंपनियों पर कोरोना का असर (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
विस्तार
महामारी की वजह से वित्तीय संकट का सामना कर रही तीन-चौथाई यानी करीब 75 प्रतिशत कंपनियां अपनी गैर-जरूरी संपत्तियों को बेचने पर विचार कर रही हैं। एक सलाहकार कंपनी के वार्षिक सर्वे में यह तथ्य उभरकर आया है।
Trending Videos
ईवाई द्वारा 30 कंपनियों पर किए गए सर्वे के अनुसार यह विनिवेश कंपनियां अपने नकदी संकट के मुद्दे को हल करने और निवेश के लिए कर रही हैं। यहां उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। महामारी की नई लहर का मतलब है कि चालू वित्त वर्ष में भी अर्थव्यवस्था निचले आधार प्रभाव पर दो अंकीय वृद्धि हासिल नहीं कर पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वे में कहा गया है कि 73 प्रतिशत कंपनियों की योजना अगले दो साल में अपनी संपत्तियों का विनिवेश करने की है। कोविड-19 महामारी की वजह से कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियों को पूंजी की जरूरत है।
सर्वे में कहा गया है कि संपत्तियों के उचित समय पर विनिवेश से कंपनियों को जरूरी कोष उपलब्ध हो सकता है जिससे संकट के समय वे वृद्धि कर सकती हैं।
सलाहकार कंपनी के भागीदार नवीन तिवारी ने कहा कि विनिवेश से कंपनियां जुझारू क्षमता का निर्माण कर सकती हैं और इससे उन्हें अपने मुख्य कारोबार पर ध्यान देने में भी मदद मिलेगी।