WEF 2026: 'भारत अब उभरता बाजार नहीं, मजबूत अर्थव्यवस्था', दावोस में इस दिग्गज शख्स ने कह दी ये बड़ी बात
ब्लैकस्टोन के CEO श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता नहीं, बल्कि मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुका है और इसमें लंबे समय तक विकास की बड़ी संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं कि श्वार्जमैन के बायन कितने मायने रखते हैं।
विस्तार
दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन ने कहा कि भारत अब उभरता हुआ बाजार नहीं रहा, बल्कि वह पहले ही एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है।
एशिया में भारत कंपनी के लिए प्रमुख निवेश गंतव्य
विश्व आर्थिक मंच के दौरान दावोस में दिए एक इंटरव्यू में श्वार्जमैन ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत उभर चुका है, और यह बात उन अधिकांश देशों के बारे में नहीं कही जा सकती, जिन्हें आमतौर पर उभरते बाजार कहा जाता है। उन्होंने बताया कि ब्लैकस्टोन फिलहाल एशिया-केंद्रित फंड के लिए बाजार में सक्रिय है और भारत कंपनी के लिए प्रमुख निवेश गंतव्य बना हुआ है।
एआई को बताया नई औद्योगिक क्रांति
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर श्वार्जमैन ने कहा कि इसका प्रभाव बिजली के आविष्कार और भाप इंजन जैसी ऐतिहासिक खोजों के बराबर होगा।
शेयर बाजार बनाम प्राइवेट इक्विटी
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने पर श्वार्जमैन ने कहा कि शेयर बाजार भावनात्मक और अस्थिर होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार पिछले पांच वर्षों में शानदार रहे हैं, लेकिन कुछ समय ऐसे भी आते हैं जब भारत कम आकर्षक लगता है और शेयर गिरते हैं। यह दीर्घकालिक तेजी के दौर में केवल अस्थायी गिरावट है।
भारत की विकास क्षमता पर भरोसा
श्वार्जमैन ने भारत की आर्थिक क्षमता को विशाल बताया। उन्होंने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय करीब 3,000 डॉलर है, जबकि अमेरिका में यह 70,000 डॉलर से अधिक और चीन में लगभग 13,000 डॉलर है। उनके मुताबिक,
भारत के पास लंबा विकास मार्ग है। यहां स्थिर सरकार, पूंजी की जरूरत, सुधार की संभावनाएं और मेहनती व प्रतिभाशाली आबादी है। यही भारत के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
ब्लैकस्टोन भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट क्रेडिट, प्राइवेट इक्विटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी पहले ही भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शामिल है।
इंटरव्यू के दौरान भावुक पल
इंटरव्यू के दौरान श्वार्जमैन को अपनी पत्नी का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे और निर्माता टेडी श्वार्जमैन की फिल्म ट्रेन ड्रीम्स को 98वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है। यह सुनकर श्वार्जमैन ने खुशी जताई और उत्साह में हाथ हवा में उठा दिया।