{"_id":"6953d074157f791c24038b9e","slug":"railways-to-offer-3-percent-discount-on-digital-purchase-of-unreserved-tickets-via-railone-app-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर मिलेगी तीन फीसदी की छूट, जानें कब लागू होगा नियम","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर मिलेगी तीन फीसदी की छूट, जानें कब लागू होगा नियम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर तीन फीसदी की छूट देने का एलान किया है। रेल मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि तीन प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई, 2026 की अवधि के दौरान लागू रहेगा।
रेलवन एप
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रेल मंत्रालय ने अनारक्षित टिकटों की खरीदे को लेकर बड़ा एलान लिया है। रेलवे 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक रेलवन एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की खरीद और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान करेगा। वर्तमान में रेलवन एप पर आर-वॉलेट पेमेंट के जरिये अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत कैशबैक मिलता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Maharashtra Civic Polls: कहीं कार का पीछा, तो कहीं शमशान घाट पर सौंपा फॉर्म.., नामांकन के अंतिम दिन मचा बवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्रालय की ओर से 30 दिसंबर को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को लिखे पत्र में कहा गया है कि डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए, रेलवन एप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करते समय तीन प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने सीआरआईएस को इसके लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें - Assam Assembly Elections: फरवरी में जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की सूची, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए संकेत
पत्र में कहा गया, ‘तीन प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14.01.2026 से 14.07.2026 की अवधि के दौरान लागू रहेगा। सीआरआईएस इस प्रस्ताव पर आगे की पड़ताल के लिए मई में फीडबैक प्रस्तुत करेगी।पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रेलवन ऐप पर ‘आर-वॉलेट’ के माध्यम से बुकिंग करने पर मिलने वाला मौजूदा तीन प्रतिशत ‘कैशबैक’ जारी रहेगा।
यह स्पष्ट करते हुए कि यह पेशकश किसी अन्य ऑनलाइन अनारक्षित टिकट खरीद प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, एक अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा व्यवस्था में, रेलवन एप पर अनारक्षित टिकट खरीदने और आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने वाले संभावित यात्रियों को तीन प्रतिशत ‘कैशबैक’ की पेशकश की जाती है। हालांकि, नयी पेशकश में, रेलवन पर अनारक्षित टिकट खरीदने वालों को सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन