सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Alibaba's Jack Ma steps out from the shadows with morale-boosting post to employees

Alibaba: चीन की सरकार से तनातनी प्रकरण के बाद पहली बार जैक मा ने तोड़ी चुप्पी, कंपनी के शेयरों पर पड़ा ये असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 10 Apr 2024 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Jack Ma Letter to Alibaba Employees: जैक मा ने अलीबाबा के आंतरिक फोरम में कर्मचारियों के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है। यह पोस्ट कंपनी को छह इकाइयों में विभाजित करने के अपने फैसले की घोषणा के एक साल बाद आया है। अपने 25 साल के इतिहास में कंपनी की ओर से किया गया यह सबसे बड़ा बदलाव था।

Alibaba's Jack Ma steps out from the shadows with morale-boosting post to employees
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने कर्मचारियों को एक लंबा और भावुक पत्र लिखा है जिसमें इंटरनेट दिग्गज कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों के लिए समर्थन व्यक्त किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में सुर्खियों से बाहर रहे अरबपति की ओर से उठाया गया यह एक दुर्लभ कदम है। 

Trending Videos


अलीबाबा के संस्थापक के इस पोस्ट के बाद हांगकांग में लिस्टेट कंपनी के शेयरों में 5% की वृद्धि दर्ज की गई है। मा की ओर से कंपनी की आंतरिक फोरम में किया गया यह पोस्ट कंपनी को छह इकाइयों में विभाजित करने के अपने फैसले की घोषणा के एक साल बाद आया है। अपने 25 साल के इतिहास में कंपनी की ओर से किया गया यह सबसे बड़ा बदलाव था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस घोषणा के बाद से कंपनी एक उथल-पुथल के दौर से गुजरा है। इस दौरान कंपनी के सीईओ पद एक नए व्यक्ति की ताजपोशी भी हुई। इसके अलावे कंपनी ने अपने क्लाउड और लॉजिस्टिक्स इकाइयों की लिस्टिंग की पूर्व में घोषित योजना भी वापस ले ली। 

इस दौरान, कंपनी ने पीडीडी होल्डिंग्स और बाइटडांस के स्वामित्व वाली डॉयिन जैसे कम लागत वाले प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जमीन भी खो दी है। जैक मा ने अपने एक पन्ने के पोस्ट में सीईओ एडी वू और अध्यक्ष जो त्साई के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि छह डिवीजनों में कंपनी के विभाजन ने निर्णय लेने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद की है, जिससे अलीबाबा अधिक चुस्त और ग्राहक-केंद्रित हो गया है।

अलीबाबा ने कई गलतियां की, पर इसे स्वीकार करने और ठीक करने का साहस जरूरीः जैक मा

अपने पोस्ट में मा ने लिखा है कि अलीबाबा ने अतीत में कई गलतियां की हैं। रॉयटर्स द्वारा देखी गई पोस्ट की एक प्रति जिसे कंपनी के इंट्रानेट पर देखने वाले एक व्यक्ति ने पुष्टि की है के अनुसार, जैक मा  कहा, "हम में न केवल कल की समस्याओं को समय पर स्वीकार करने और ठीक करने का साहस होना चाहिए, बल्कि भविष्य के लिए सुधार भी करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इस साल, कंपनी पर आंतरिक और बाहरी रूप से कई संदेह और दबावों के बीच, मैंने एक मजबूत और बहादुर अलीबाबा टीम को आकार लेते देखा।" मा की ओर से पिछले पांच साल में कंपनी के इंट्रानेट पर लिखा गया यह सबसे लंबा पोस्ट है। अलीबाबा में जैक मा की लगभग 4% की हिस्सेदारी है। अलीबाबा ने मा के इस पोस्ट पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।

ई-कॉमर्स कंसल्टेंसी डब्ल्यूपीआईसी मार्केटिंग + टेक्नोलॉजीज के सीईओ जैकब कुक के अनुसार इस पत्र का उद्देश्य वर्ष 2024 में नकारात्मक बढ़ने के बीच अलीबाबा के नेतृत्व में आंतरिक और बाहरी विश्वास बहाल करना था। पिछले 12 महीनों में अलीबाबा के शेयरों में 27% की गिरावट आई है, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण लगभग 178 अरब डॉलर रह गया है। प्रतिद्वंद्वी पीडीडी, जिसने पिछले दिसंबर में बाजार मूल्य के मामले में अलीबाबा को पीछे छोड़ दिया था, 160 अरब के साथ बहुत पीछे नहीं है।

चीनी नियामकों की आलोचना के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए थे जैक मा

चीन के सबसे प्रसिद्ध तकनीकी उद्यमी मा ने अक्टूबर 2020 में एक भाषण में सार्वजनिक रूप से चीनी नियामकों की आलोचना की थी जिसके बाद फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप की (जिसके संस्थापक भी मा हैं) की ओर से बड़े पैमाने की जाने वाली शेयरों की लिस्टिंग योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। 

इसके बाद चीन के टेक सेक्टर को बड़े पैमाने पर नियामकीय कार्रवाई झेलनी पड़ी थी। उस दौरान अलीबाबा पर 2.8 अरब डॉलर का भारी जुर्माना लगाया गया था। इन घटनाक्रमों के बीच जैक मा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक जीवन दूर हो गए थे और नेपथ्य में चले गए थे। इस दौरान मा ने अपना अधिकांश समय विदेश में बताया, विशेष रूप से वह जापान में रहे। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एक शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में विजिटिंग प्रोफेसर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed