सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Reliance, Disney complete media assets merger to form Rs 70,352-cr JV

Reliance-Disney Merger: रिलायंस-डिज्नी के मनोरंजन कारोबार का विलय पूरा, संयुक्त उद्यम का मूल्य ₹77352 करोड़

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 14 Nov 2024 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Reliance-Disney Merger: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 27 अगस्त 2024 को रिलायंस और डिज्नी के मनोरंजन कारोबार से जुड़े सौदे को मंजूरी दी थी। सीसीआई के अलावा, इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों ने भी मंजूरी दे दी। अब दोनों कंपनियों ने इस विलय समझौते के प्रभावी होने का एलान कर दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

Reliance, Disney complete media assets merger to form Rs 70,352-cr JV
रिलायंस डिज्नी डील - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम 18 मीडिया और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने गुरुवार को बताया कि एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य विनियामक प्राधिकरणों की ओर से अनुमोदन मिलने के बाद, वायकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया में विलय प्रभावी हो गया। इसके अलावा, आरआईएल ने विलय के बाद संयुक्त उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश भी किया। संयुक्त उद्यम ने वायकॉम 18 और रिलायंस (आरआईएल) को क्रमशः परिसंपत्तियों और नकदी के बदले शेयर आवंटित किए हैं।

Trending Videos

संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का रहेगा नियंत्रण

इस लेनदेन में संयुक्त उद्यम का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये (8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) आंका गया है। ऊपर बताए गए लेनदेन के बाद संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा और इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% स्वामित्व होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

नीता अंबानी होंगी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष, उदय शंकर होंगे उपाध्यक्ष

नीता मुकेश अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष होंगे, जो संयुक्त उद्यम को रणनीतिक मार्गदर्शन देंगे। वहीं, केविन वाज , किरण मणि, संजोग गुप्ता नए स्टार इंडिया का सह-नेतृत्व करेंगे। संयुक्त उद्यम भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड्स का संचालन करेगा। टेलीविजन की बात करें तो 'स्टार' और 'कलर्स' और डिजिटल मोर्चे पर 'जियोसिनेमा' और 'हॉटस्टार' का एकीकरण भारत और दुनिया भर में दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़ी सामग्री का व्यापक विकल्प प्रदान करेगा। संयुक्त उद्यम बनने से उपभोक्ताओं के लिए भारत के मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत होगी। रिलायंस और डिज्नी का यह अनूठा संयुक्त उद्यम कंपनियों की कंटेंट क्रिएशन और क्यूरेशन क्षमता, विश्व स्तरीय डिजिटल स्ट्रीमिंग क्षमताओं के साथ-साथ डिजिटल फर्स्ट दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह दृष्टिकोण संयुक्त उद्यम को भारतीय दर्शकों और वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रवासियों को सस्ती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट मुहैया कराने का विकल्प देगा।

Reliance, Disney complete media assets merger to form Rs 70,352-cr JV
रिलायंस-डिज्नी डील - फोटो : amarujala.com

विलय हुई कंपनियों का संयुक्त राजस्व 26000 करोड़ रुपये

यह संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगी, जिसका संयुक्त राजस्व मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के आंकड़ों के अनुसार लगभग 26,000 करोड़ रुपये (US$ 3.1 बिलियन) है। संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000+ घंटे की टीवी मनोरंजन सामग्री तैयार करता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन बेस 50 मिलियन से अधिक है। संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है।

मुकेश अंबानी बोले- भारतीय मनोरंजन उद्योग नए युग में प्रवेश कर रहा

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 27 अगस्त 2024 को इस सौदे को मंजूरी दी थी। सीसीआई के अलावा, इस सौदे को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों ने भी मंजूरी दी है। संयुक्त उद्यम के बारे में बात करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "इस संयुक्त उद्यम के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध, साथ ही भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ सामग्री विकल्प सुनिश्चित करेगी। मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।"

डिज्नी के सीईओ बोले-  यह कंपनियों के साथ ग्राहकों के लिए भी रोमांचक क्षण

वॉल्ट डिज्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, "यह विलय दोनों कंपनियों के साथ-साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है, क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं। रिलायंस के साथ मिलकर, हम इस महत्वपूर्ण मीडिया बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी मजबूत पोर्टफोलियो प्रदान करने में सक्षम हैं।" 

एक अलग सौदे में, रिलायंस (आरआईएल) ने वायाकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी 4,286 करोड़ रुपये में खरीद ली है। अब, वायाकॉम18 में आरआईएल की 70.49%, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट की 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स की 15.97% हिस्सेदारी पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed