सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Cognizant laid off thousands of employees on bench it employee union

कॉग्निजेंट ने की हजारों की संख्या में ऑन बेंच कर्मचारियों की छंटनी- आईटी कर्मचारी संगठन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरू Published by: Tanuja Yadav Updated Sat, 04 Jul 2020 06:07 PM IST
विज्ञापन
Cognizant laid off thousands of employees on bench it employee union
cognizant
विज्ञापन

नैस्डैक में लिस्टेड आईटी सर्विस कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ग्रुप ने अपने हजारों ऑन बेंच कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। ये वो लोग हैं जो किसी क्लाएंट प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं हैं। आईटी कंपनी में ऐसे कर्मचारी को नॉन बिलेबल माना जाता है यानि कि इन कर्मचारियों को रखने का खर्च कंपनी खुद उठाती है।

Trending Videos



ऐसे कर्मचारियों की लागत किसी क्लायंट से मिले प्रोजेक्ट से नहीं निकलती। सामान्य तौर पर आईटी सर्विस कंपनियां छोटी मात्रा में रिजर्व फोर्स के रुप में ऑन बेंच कर्मचारी रखती हैं जिससे कि वे किसी प्रोजेक्ट को तत्काल पूरा करने के लिए तैयार रहें।कर्नाटक और चेन्नई के स्टेट आईटी इम्प्लाइज यूनियन ने आरोप लगाया है कि Cognizant पूरे भारत में करीब 18,000 कर्मचारियों को ऑन बेंच घोषित करने के बाद बड़ी संख्या में छंटनी कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कर्नाटक स्टेट आईटी/आईटीइज इम्प्लाइज यूनियन (KITU) ने कॉग्निजेंट के इस फैसले की आलोचना की है। यूनियन ने अपने बयान में कहा है कि पूरे देश में कंपनी के हजारों कर्मचारी शिकार बनने जा रहे हैं। कई कर्मचारियों ने यूनियन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। 

चेन्नई स्थित आईटी कर्मचारियों के एक और संगठन दी न्यू डेमोक्रेटिक लेबर फ्रंट ने भी आरोप लगाया है कि कॉग्निजेंट अपने चेन्नई ऑफिस में भी कर्मचारियों को ऑनबेंच घोषित कर रही है फिर उनको 41 दिन बाद इस्तीफा देने के लिए फोर्स कर रही है।बता दें की टीसीएस के बाद कॉग्निजेंट दूसरी ऐसी आईटी कंपनी है जो भारत में दो लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देती है। 


उधर कॉग्निजेंट के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी में हुई कोई भी छंटनी प्रदर्शन के आधार पर की गई है। सभी आईटी कंपनियों में परफॉर्मेंस मैनेजमेंट आम चलन है इसके तहत छंटनी की जाती है। कॉग्निजेंट इसका अपवाद नहीं है।

कॉग्निजेंट के प्रवक्ता ने आगे कहा कि कंपनी बाजार की अटकलों और अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करती लेकिन हम यहां साफ करना चाहेंगे कि किसी तीसरे पक्ष की ओर से लगाए छंटनी के आरोप गलत और आधारहीन हैं। कॉग्निजेंट की तरफ से इस तरह का कोई एलान नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed