{"_id":"5d4e968d8ebc3e6cf72234ff","slug":"dgca-suspends-2-spicejet-pilots-for-a-year-for-overshooting-mumbai-runway","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्पाइसजेट के दो पायलटों का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित, ये है कारण","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
स्पाइसजेट के दो पायलटों का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित, ये है कारण
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Sat, 10 Aug 2019 03:33 PM IST
विज्ञापन
स्पाइसजेट (फाइ फोटो)
विज्ञापन
नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को स्पाइसजेट के दो पायलटों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। पायलट B737 एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे और मुंबई एयरपोर्ट में देरी से लैंडिंग के कारण उन्हें निलंबित किया गया। मामला दो जुलाई का है।
Trending Videos
नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने विमान की गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले में स्पाइसजेट के दो पायलटों का उड़ान लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। पायलटों के सही तरह से विमान को नहीं उतारने की वजह से यह मुंबई हवाई अड्डे की मुख्य हवाई पट्टी से फिसलकर आगे निकल गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पायलटों को शो-कॉज (show-cause) नोटिस भेजा गया है। डीजीसीए ने इन्हें 15 दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा है। अगर उनका जवाब उपयुक्त नहीं लगा, तो डीजीसीए इनके खिलाफ कोई कदम उठाएगा।
इन पायलटों का नाम कैप्टन करुण गुजराल और कैप्टन अर्पित गांधी है। नियामक के मुताबिक विमान लंबे समय तक हवा में रहा था। दोनों पायलट इस मामले में सावधानी बरतने में नाकाम रहे।