सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Look out notice removed against Rajiv Kochhar by CBI court in videocon case

वीडियोकॉन केसः दीपक कोचर के भाई को कोर्ट ने दी विदेश जाने की अनुमति

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Fri, 07 Jun 2019 01:40 PM IST
विज्ञापन
Look out notice removed against Rajiv Kochhar by CBI court in videocon case
विज्ञापन

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर के खिलाफ कोर्ट ने लुक आउट नोटिस हटा दिया है। कोर्ट ने राजीव कोचर को विदेश जाने की सशर्त अनुमति दे दी है। 

Trending Videos


अदालत ने राजीव कोचर को सिंगापुर जाने की अनुमति देते हुए कहा कि उनको अपने पते और यात्रा की पूरी योजना को ईडी को बताना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी कभी भी उनको ईमेल के जरिए समन भेजकर के पूछताछ के लिए बुला सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

नहीं बेच सकेंगे कोई प्रॉपर्टी

कोर्ट ने कहा कि राजीव सिंगापुर में रहते हुए वो देश में स्थित किसी भी प्रॉपर्टी को बेच नहीं सकेंगे। इसके साथ ही उनको सिंगापुर में जहां जाएंगे वहां की जानकारी भी ईडी को देनी होगी। 

 


फिर होगी चंदा कोचर से पूछताछ

ईडी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एजेंसी कोचर को इस मामले में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाएगी। उनके अलावा संदेह के घेरे में आए कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

ईडी के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक, चंदा को इस मामले में दोबारा पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को ही उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचीं।

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल चंदा ने खराब स्वास्थ्य और कुछ निजी प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर एजेंसी से उपस्थित होने के लिए थोड़ा समय मांगा है। लेकिन वह जल्द ही एजेंसी के सामने उपस्थित होंगी।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने वीडियोकॉन को कर्ज देने के लिए हुई सौदेबाजी को स्पष्ट करने के लिए बैंक के कई अन्य अधिकारियों को तलब किया है। इन सभी से चंदा के बयान के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। 

बता दें कि ईडी ने 1875 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बैंक के सीईओ पद से हटाई जा चुकी चंदा और उनके पति दीपक कोचर से पिछले महीने भी सवाल किए थे और उनके बयान दर्ज किए थे। इसके लिए चंदा और दीपक को कई बार एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होना पड़ा था। इन दोनों के अलावा दीपक के भाई राजीव कोचर से भी कई बार पूछताछ की गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed