वीडियोकॉन केसः दीपक कोचर के भाई को कोर्ट ने दी विदेश जाने की अनुमति
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर के खिलाफ कोर्ट ने लुक आउट नोटिस हटा दिया है। कोर्ट ने राजीव कोचर को विदेश जाने की सशर्त अनुमति दे दी है।
अदालत ने राजीव कोचर को सिंगापुर जाने की अनुमति देते हुए कहा कि उनको अपने पते और यात्रा की पूरी योजना को ईडी को बताना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी कभी भी उनको ईमेल के जरिए समन भेजकर के पूछताछ के लिए बुला सकता है।
नहीं बेच सकेंगे कोई प्रॉपर्टी
कोर्ट ने कहा कि राजीव सिंगापुर में रहते हुए वो देश में स्थित किसी भी प्रॉपर्टी को बेच नहीं सकेंगे। इसके साथ ही उनको सिंगापुर में जहां जाएंगे वहां की जानकारी भी ईडी को देनी होगी।
Rouse Avenue Court asks Rajiv kochhar to give address of where he would be staying in Singapore&says he cannot alienate any property while in Singapore.He will have to inform ED whenever he is traveling & where he is traveling. Court says ED can issue summons via Email to Kochhar https://t.co/LvdakDL86A
— ANI (@ANI) June 7, 2019
फिर होगी चंदा कोचर से पूछताछ
ईडी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एजेंसी कोचर को इस मामले में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाएगी। उनके अलावा संदेह के घेरे में आए कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
ईडी के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक, चंदा को इस मामले में दोबारा पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को ही उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचीं।
सूत्रों ने कहा कि फिलहाल चंदा ने खराब स्वास्थ्य और कुछ निजी प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर एजेंसी से उपस्थित होने के लिए थोड़ा समय मांगा है। लेकिन वह जल्द ही एजेंसी के सामने उपस्थित होंगी।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने वीडियोकॉन को कर्ज देने के लिए हुई सौदेबाजी को स्पष्ट करने के लिए बैंक के कई अन्य अधिकारियों को तलब किया है। इन सभी से चंदा के बयान के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे।
बता दें कि ईडी ने 1875 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बैंक के सीईओ पद से हटाई जा चुकी चंदा और उनके पति दीपक कोचर से पिछले महीने भी सवाल किए थे और उनके बयान दर्ज किए थे। इसके लिए चंदा और दीपक को कई बार एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होना पड़ा था। इन दोनों के अलावा दीपक के भाई राजीव कोचर से भी कई बार पूछताछ की गई थी।