{"_id":"662f9c81c503837acd060625","slug":"ola-cabs-ceo-hemant-bakshi-resigns-company-plans-200-job-cuts-claims-report-2024-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ola Cabs: ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी का इस्तीफा, रिपोर्ट्स में दावा- 200 लोगों की जा सकती है नौकरी","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
Ola Cabs: ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी का इस्तीफा, रिपोर्ट्स में दावा- 200 लोगों की जा सकती है नौकरी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 29 Apr 2024 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Ola Cabs: ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बख्शी जनवरी में कंपनी से जुड़े थे। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि कंपनी में पुनर्गठन से कुछ भूमिकाएं समाप्त हो जाएंगी और इससे 10% कार्यबल यानी करीब 200 लोगों को छंटनी का सामना करना पड़ सकता है।

ओला केब्स
- फोटो : ola cabs

Trending Videos
विस्तार
ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने अपनी ज्वाइनिंग के चार महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने पुनर्गठन पर विचार कर रही है, इसके तहत 10 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी भी संभव है।
खबर के अनुसार बख्शी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बख्शी जनवरी में कंपनी से जुड़े थे। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि कंपनी में पुनर्गठन से कुछ भूमिकाएं समाप्त हो जाएंगी और इससे 10% कार्यबल यानी करीब 200 लोगों को छंटनी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि दिसंबर में, कंपनी की सहयोगी ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार नियामक सेबी को अपने आईपीओ के लिए प्रस्ताव (DRHP) सौंपा था। इस आईपी के माध्यम कंपनी 7,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी के
2010 में स्थापित ओला कैब्स में सॉफ्टबैंक और टाइगर ग्लोबल जैसे प्रमुख निवेशकों का साथ मिला है। ओला कैब्स ने हाल ही में चुनिंदा देशों में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बंद करने का भी फैसला किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
खबर के अनुसार बख्शी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बख्शी जनवरी में कंपनी से जुड़े थे। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि कंपनी में पुनर्गठन से कुछ भूमिकाएं समाप्त हो जाएंगी और इससे 10% कार्यबल यानी करीब 200 लोगों को छंटनी का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दिसंबर में, कंपनी की सहयोगी ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार नियामक सेबी को अपने आईपीओ के लिए प्रस्ताव (DRHP) सौंपा था। इस आईपी के माध्यम कंपनी 7,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी के
2010 में स्थापित ओला कैब्स में सॉफ्टबैंक और टाइगर ग्लोबल जैसे प्रमुख निवेशकों का साथ मिला है। ओला कैब्स ने हाल ही में चुनिंदा देशों में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बंद करने का भी फैसला किया है।