{"_id":"66349457b63fb986e50705fc","slug":"six-adani-group-companies-receive-show-cause-notices-from-sebi-share-market-news-and-updates-2024-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Group: अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
Adani Group: अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 03 May 2024 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Adani Group: अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान दो कारण बताओ नोटिस मिलने के बारे में बताया है। दूसरी ओर, समूह की अन्य कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मार और अदाणी टोटल गैस ने भी सेबी की ओर से हालिया पूछताछ के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया।

गौतम अदाणी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अदाणी समूह की छह कंपनियों को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इन कंपनियों को रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों में उल्लंघन के कारण जारी किया गया है। यह जानकारी समूह ने खुद स्टॉक एक्सचेंजों को नियामकीय सूचना में दी है।

Trending Videos
अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान दो कारण बताओ नोटिस मिलने के बारे में बताया है। दूसरी ओर, समूह की अन्य कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मार और अदाणी टोटल गैस ने भी सेबी की ओर से हालिया पूछताछ के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कंपनियों ने कहा है कि कानूनी सलाह के अनुसार सेबी की इस नोटिस से उनके कारोबार पर बहुत मामूली असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में अदाणी एंटरप्राइजेज के ऑडिटर्स के हवाले से कहा गया है कि वे फिलहाल इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते।