{"_id":"5d4d48e08ebc3e6cb20d12db","slug":"spicejet-profit-soars-in-q1-income-rises-by-35-percent","type":"story","status":"publish","title_hn":"तिमाही नतीजेः फायदे में आई स्पाइसजेट, मुनाफे व आय में हुई बढ़ोतरी","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
तिमाही नतीजेः फायदे में आई स्पाइसजेट, मुनाफे व आय में हुई बढ़ोतरी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: paliwal पालीवाल
Updated Fri, 09 Aug 2019 03:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जेट एयरवेज के बंद होने से सबसे बड़ा फायदा स्पाइसजेट को हुआ है। एयरलाइन कंपनी को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे के साथ ही आय में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी किए अपने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि उसे पहली तिमाही में 262.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी को 35.6 करो़ड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Trending Videos
आय में 35 फीसदी बढ़ोतरी
पहली तिमाही में कंपनी की आय 35.2 फीसदी बढ़कर 3,002.8 करोड़ रुपये हो गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,221.6 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 81.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 620.8 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी की एबिटडा मार्जिन 3.7 फीसदी से बढ़कर 20.7 फीसदी पर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन