सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   SpiceJet raises Rs 316 cr from investors in second tranche, total goes up to Rs 1,060 cr

Spicejet: स्पाइसजेट एयरलाइन ने पूंजी निवेश की दूसरी खेप के तहत 316 करोड़ रुपये जुटाए, ये है लक्ष्य

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 22 Feb 2024 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Spicejet: बीते 27 जनवरी को स्पाइसजेट ने पूंजी निवेश के पहली खेप की प्रक्रिया पूरी की थी, जिसके तहत कंपनी ने तरजीही आधार पर प्रतिभूतियों का आवंटन कर 744 करोड़ रुपये जुटाए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्पाइसजेट अपने शेयरों और वारंट्स की बिक्री के माध्यम से 22.50 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

SpiceJet raises Rs 316 cr from investors in second tranche, total goes up to Rs 1,060 cr
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अजय सिंह के स्वामित्व वाली स्पाइजेट एयरलाइन ने निवेशकों से पूंजी निवेश की दूसरी खेप के तहत 316 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस तरह कंपनी की ओर से जुटाई गई कुल राशि 1060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एयरलाइन ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि कंपनी की ओर से जुटाई गई राशि से यह पता चलता है कि निवेशकों का एयरलाइन के भविष्य पर मजबूत भरोसा है। यह निवेश संभावनाओं के रोमांचक अवसर पैदा करेगा। 

Trending Videos


बीते 27 जनवरी को स्पाइसजेट ने पूंजी निवेश के पहली खेप की प्रक्रिया पूरी की थी, जिसके तहत कंपनी ने तरजीही आधार पर प्रतिभूतियों का आवंटन कर 744 करोड़ रुपये जुटाए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार स्पाइसजेट अपने शेयरों और वारंट्स की बिक्री के माध्यम से 22.50 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्पाइसजेट, हाल के कुछ समय में कई बाधाओं का सामना कर रहा है। कंपनी की ओर से जुटाए गए  धन का इस्तेमाल बेड़े में वृद्धि, नेटवर्क विस्तार और तकनीकी सुधार के लिए किए जाने की उम्मीद है। स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने कुछ समय पहले कहा था कि पूंजी निवेश स्पाइसजेट के लिए नए रास्ते खोलेगा। इस बीच यह भी खबर आई थी कि सालाना आधार पर करीब 100 करोड़ रुपये बचाने के लक्ष्य के तहत किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट कम से कम 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed