सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Spicejet will give job to 2000 employees of Jet Airways

जल्द खत्म होंगी जेट एयरवेज के 2000 कर्मचारियों की दिक्कतें, ये कंपनी देगी नौकरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Sun, 02 Jun 2019 04:56 PM IST
विज्ञापन
Spicejet will give job to 2000 employees of Jet Airways
विज्ञापन

अस्थाई तौर पर बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों की दिक्कत जल्द खत्म हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्पाइसजेट की योजना पायलट और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 2,000 जेट कर्मियों को नौकरी देने की है। इस समय जेट एयरवेज का परिचालन अस्थायी रूप से बंद है जबकि बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने परिचालन का विस्तार कर रही है। 

Trending Videos


एयरलाइन पहले ही कम से कम जेट एयरवेज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 22 विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अप्रैल में अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

स्पाइसजेट के चेयरमैन ने दिया बयान

इस संदर्भ में स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि, 'हमने उल्लेखनीय रूप से जेट एयरवेज के लोगों को अपने साथ जोड़ा है। वे काफी योग्य और पेशेवर हैं। हम आगे भी जेट एयरवेज के लोगों को नौकरी देना जारी रखेंगे। हमने जेट एयरवेज के 1,100 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा 2,000 पर जाएगा। इनमें पायलट, चालक दल सदस्य और हवाई अड्डा सेवाओं, सुरक्षा से जुड़े लोग हैं।'


फिलहाल स्पाइसजेट के कर्मचारियों की संख्या 14,000 है और उसके बेड़े में 100 विमान हैं। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के पास बोइंग 737, बॉम्बार्डियर क्यू 400 और बी 737 फ्राइटर विमान हैं। 

 

Spicejet will give job to 2000 employees of Jet Airways

जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

हाल ही में जेट संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ था। कुछ दिन बाद ही कंपनी मामलों के मंत्रालय ने विनय दुबे पर भी अपना शिकंजा कसा था। जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ दुबे के खिलाफ मंत्रालय ने लुकआउट नोटिस को जारी कर दिया था। 

इसलिए उठाया कदम

फिलहाल जेट एयरवेज की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में दुबे के खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में वो देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएंगे। लुकआउट नोटिस देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भेजा जाता है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आर्थिक अपराधों में संदिग्ध 20 लोगों के खिलाफ एमसीए ने नोटिस जारी किया है। उनमें विनय दुबे भी शामिल हैं। विनय दुबे ने निजी कारण बताते हुए 14 मई को सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।

अगस्त 2017 में बने थे सीईओ

बता दें कि विनय दुबे ने अगस्त 2017 में जेट एयरवेज का हाथ थामा था। इससे पहले उन्होंने डेल्टा एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस के साथ भी काम किया है। ज्ञात हो कि जेट एयरवेज का संचालन 17 अप्रैल को बंद हो गया था। कर्मचारियों और पायलटों का वेतन न दे पाने के वजह से कंपनी दिक्कतों से घिरी थी। 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed