एक जुलाई से इस मार्ग पर नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट, कंपनी ने किया एलान
स्पाइसजेट ने रविवार को घोषणा कर बताया कि वह केंद्र सरकार की उड़ान अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत एक महीने बाद यानी एक जुलाई से गुवाहाटी-ढाका-गुवाहाटी मार्ग पर उड़ानें शुरू करेगी।
स्पाइसजेट ने कहा कि गुवाहाटी से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए एक जुलाई की उड़ान संबंधित योजना के तहत पहली उड़ान होगी, जिसका उद्देश्य सरकारी सब्सिडी की मदद से भारतीय राज्यों और चयनित अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के बीच हवाई संपर्क को बढ़ावा देना है।
20 जून से शुरू होगी 14 उड़ानें
इतना ही नहीं, एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह 20 जून से अपने घरेलू नेटवर्क पर मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली 14 सीधी उड़ानें शुरू कर रही है। इसने कहा, 'एयरलाइन कोलकाता-डिब्रूगढ़-कोलकाता (दूसरा फेरा), गुवाहाटी-डिब्रूगढ़-गुवाहाटी (दूसरा फेरा) और बंगलुरू-मंगलुरु-बेंगलूरु क्षेत्र पर दो अतिरिक्त फेरे (अब कुल पांच उड़ानें) में अतिरिक्त फेरों को जोड़ेगी।'
फिलहाल 575 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है स्पाइसजेट
फिलहाल स्पाइसजेट के कर्मचारियों की संख्या 14,000 है और उसके बेड़े में 100 विमान हैं। एयर इंडिया, जेट एयरवेज (अब अस्थायी रूप से ठप) और इंडिगो के बाद यह चौथी एयरलाइन है जिसके पास 100 विमान हैं। स्पाइसजेट के पास बोइंग 737, बॉम्बार्डियर क्यू 400 और बी 737 फ्राइटर विमान है। एयरलाइन 62 गंतव्यों के लिए 575 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है।