{"_id":"697e1e5350ff330df108184a","slug":"14-years-of-hard-work-paid-off-prabhjot-sachdeva-becomes-additional-district-and-sessions-judge-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-114115-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"14 साल की मेहनत रंग लाई: प्रभजोत सचदेवा बने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
14 साल की मेहनत रंग लाई: प्रभजोत सचदेवा बने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना के अधिवक्ता प्रभजोत सिंह सचदेवा (38) ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने पंजाब हायर ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) परीक्षा और हरियाणा हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा दोनों में टॉप रैंक हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस सफलता के साथ ही उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सचदेवा की प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन से हुई। इसके बाद उन्होंने एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज़, लुधियाना से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और कॉलेज टॉपर रहे। इसके बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना से एलएलबी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की। पिछले 14 वर्षों से जिला न्यायालय, लुधियाना में वकालत कर रहे सचदेवा ने कहा कि उनकी यह सफलता वर्षों के निरंतर प्रयास, धैर्य और मौन संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, शिक्षकों, मार्गदर्शकों और परिवार को दिया और इसे अपने गुरु स्वर्गीय अधिवक्ता मदन लाल शर्मा को समर्पित किया।
नई जिम्मेदारी के बारे में प्रभजोत सचदेवा ने कहा कि उच्च न्यायपालिका पर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और निष्पक्ष न्याय प्रदान करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ न्यायिक दायित्व निभाने का संकल्प जताया।
सचदेवा ने अपने माता-पिता इंदरजीत सिंह और मनिंदर कौर सचदेवा, भाई गुरजोत सिंह सचदेवा, और भाभी डॉ. तवनप्रीत कौर के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
लुधियाना। लुधियाना के अधिवक्ता प्रभजोत सिंह सचदेवा (38) ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने पंजाब हायर ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) परीक्षा और हरियाणा हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा दोनों में टॉप रैंक हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस सफलता के साथ ही उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सचदेवा की प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन से हुई। इसके बाद उन्होंने एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज़, लुधियाना से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और कॉलेज टॉपर रहे। इसके बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना से एलएलबी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की। पिछले 14 वर्षों से जिला न्यायालय, लुधियाना में वकालत कर रहे सचदेवा ने कहा कि उनकी यह सफलता वर्षों के निरंतर प्रयास, धैर्य और मौन संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, शिक्षकों, मार्गदर्शकों और परिवार को दिया और इसे अपने गुरु स्वर्गीय अधिवक्ता मदन लाल शर्मा को समर्पित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई जिम्मेदारी के बारे में प्रभजोत सचदेवा ने कहा कि उच्च न्यायपालिका पर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और निष्पक्ष न्याय प्रदान करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ न्यायिक दायित्व निभाने का संकल्प जताया।
सचदेवा ने अपने माता-पिता इंदरजीत सिंह और मनिंदर कौर सचदेवा, भाई गुरजोत सिंह सचदेवा, और भाभी डॉ. तवनप्रीत कौर के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
