{"_id":"697e23265653d0102c0fa2b0","slug":"a-bus-carrying-children-collided-with-a-truck-after-its-brakes-failed-injuring-several-people-chandigarh-news-c-16-1-pkl1066-937962-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: ब्रेक फेल होने से बच्चों से भरी बस ट्रक से जा टकराई, कई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: ब्रेक फेल होने से बच्चों से भरी बस ट्रक से जा टकराई, कई घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
–चालक की समझदारी से कई बच्चों की जान बची
-बस में 35 बच्चे, मेड व तीन अध्यापक सवार थे
-- -
हलवारा।
पंडोरी स्थित गोल्डन अर्थ काॅन्वेंट स्कूल की बच्चों और अध्यापकों से भरी बस की ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हो गई। बस ढट्ट गांव लिंक रोड पर मुड़ते समय नियंत्रण खो बैठी लेकिन चालक अमरदीप सिंह ने जल्दी प्रतिक्रिया दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।
दुर्घटना में पांचवीं के छात्र जसकरन सिंह के मुंह और नाक में गंभीर चोटें आईं जबकि 10वीं के छात्र हरमन के सिर से काफी खून बह गया। इसके अलावा कई अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई। बस में करीब 35 बच्चे, तीन अध्यापक और स्कूल मेड सवार थे। मौके पर अध्यापक रमन कौर, सिमरन कौर और जतिन सिंह के साथ मेड सुखविंदर कौर ने बच्चों को संभाला और गांववासियों की मदद से घायल बच्चों को पंडोरी के निजी अस्पताल भेजा गया।
परिजनों से बातचीत के बाद कानूनी कार्रवाई होगी: थाना प्रभारी
स्कूल ने दुर्घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी और ट्रक मालिक से समझौता कर बच्चों का इलाज करवा घर भेज दिया। बस में कंडक्टर का न होना भी लापरवाही साबित हुआ। थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि स्कूल और अस्पताल की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस ट्रक से नहीं टकराती तो घरों में घुसने से बड़ा जानी और माली नुकसान हो सकता था। दुर्घटना सुबह पौने नौ बजे हुई। प्रारंभिक कारण ब्रेक में मेंटेनेंस की खामियों को माना जा रहा है। चालक अमरदीप सिंह की तत्परता से बड़ी त्रासदी बच गई लेकिन स्कूल की लापरवाही और नियमों की अवहेलना चिंता का विषय है।
Trending Videos
-बस में 35 बच्चे, मेड व तीन अध्यापक सवार थे
हलवारा।
पंडोरी स्थित गोल्डन अर्थ काॅन्वेंट स्कूल की बच्चों और अध्यापकों से भरी बस की ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हो गई। बस ढट्ट गांव लिंक रोड पर मुड़ते समय नियंत्रण खो बैठी लेकिन चालक अमरदीप सिंह ने जल्दी प्रतिक्रिया दिखाते हुए बस को सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।
दुर्घटना में पांचवीं के छात्र जसकरन सिंह के मुंह और नाक में गंभीर चोटें आईं जबकि 10वीं के छात्र हरमन के सिर से काफी खून बह गया। इसके अलावा कई अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई। बस में करीब 35 बच्चे, तीन अध्यापक और स्कूल मेड सवार थे। मौके पर अध्यापक रमन कौर, सिमरन कौर और जतिन सिंह के साथ मेड सुखविंदर कौर ने बच्चों को संभाला और गांववासियों की मदद से घायल बच्चों को पंडोरी के निजी अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों से बातचीत के बाद कानूनी कार्रवाई होगी: थाना प्रभारी
स्कूल ने दुर्घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी और ट्रक मालिक से समझौता कर बच्चों का इलाज करवा घर भेज दिया। बस में कंडक्टर का न होना भी लापरवाही साबित हुआ। थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि स्कूल और अस्पताल की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस ट्रक से नहीं टकराती तो घरों में घुसने से बड़ा जानी और माली नुकसान हो सकता था। दुर्घटना सुबह पौने नौ बजे हुई। प्रारंभिक कारण ब्रेक में मेंटेनेंस की खामियों को माना जा रहा है। चालक अमरदीप सिंह की तत्परता से बड़ी त्रासदी बच गई लेकिन स्कूल की लापरवाही और नियमों की अवहेलना चिंता का विषय है।
