{"_id":"5a0c88c84f1c1b69678bbd02","slug":"5-percent-quota-will-be-decided-for-physically-challenged","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीयू में दिव्यांगों के कोटे में 2 फीसदी की बढ़ौतरी, रैंप बनवाने का प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीयू में दिव्यांगों के कोटे में 2 फीसदी की बढ़ौतरी, रैंप बनवाने का प्रस्ताव
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Thu, 16 Nov 2017 09:17 AM IST
विज्ञापन

Panjab University
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
अगले शिक्षा सत्र से पंजाब यूनिवर्सिटी में दिव्यांग छात्रों के लिए पांच फीसदी कोटा तय किया जाएगा। पहले यह तीन फीसदी है। दिव्यांग का कोटा बढ़ाने के लिए जनरल में कटाौती की जाएगी।
राइट्स ऑफ पर्सनस विद डिसिब्लिटी एक्ट 2016 केतहत यह फैसला लिया गया है। 19 नवंबर को सिंडिकेट की बैठक तय है और बैठक में मंजूरी लेने केबाद अगले सेशन से इसे लागू कर दिया जाएगा। पीयू में दिव्यांग छात्रों का कोटा बढ़ाने केलिए एक कमेटी बनाई गई थी।
इस कमेटी की रिपोर्ट केआधार पर ही कोटा तीन से पांच फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल दिव्यांगों केलिए भारत सरकार की तरफ से कानून बना था। पहले देखने, सुनने और चलने में असमर्थ को कोटा दिया जाता था। अब इसमें रक्त से संबंधित बीमारियों जैसे थेलेसिमिया, दिमागी बीमारी को भी नए कानून में शामिल किया गया था।
रैंप बनवाने का भी प्रस्ताव
पीयू कैंपस में कई जगह पर रैंप नहीं बना हुआ है। खासतौर से स्टूडेंट सेंटर पर आने केलिए रैंप नहीं है और स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से यह मामला उठाया गया था कि स्टूडेंट सेंटर पर रैंप बनाया जाए। पीयू प्रबंधन से इसे मान लिया है। जल्द ही रैंप का निर्माण कार्य शुरू होगा।

राइट्स ऑफ पर्सनस विद डिसिब्लिटी एक्ट 2016 केतहत यह फैसला लिया गया है। 19 नवंबर को सिंडिकेट की बैठक तय है और बैठक में मंजूरी लेने केबाद अगले सेशन से इसे लागू कर दिया जाएगा। पीयू में दिव्यांग छात्रों का कोटा बढ़ाने केलिए एक कमेटी बनाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कमेटी की रिपोर्ट केआधार पर ही कोटा तीन से पांच फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल दिव्यांगों केलिए भारत सरकार की तरफ से कानून बना था। पहले देखने, सुनने और चलने में असमर्थ को कोटा दिया जाता था। अब इसमें रक्त से संबंधित बीमारियों जैसे थेलेसिमिया, दिमागी बीमारी को भी नए कानून में शामिल किया गया था।
रैंप बनवाने का भी प्रस्ताव
पीयू कैंपस में कई जगह पर रैंप नहीं बना हुआ है। खासतौर से स्टूडेंट सेंटर पर आने केलिए रैंप नहीं है और स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से यह मामला उठाया गया था कि स्टूडेंट सेंटर पर रैंप बनाया जाए। पीयू प्रबंधन से इसे मान लिया है। जल्द ही रैंप का निर्माण कार्य शुरू होगा।